October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या4जुलाई24*संसद में हिंदू को हिंसक राहुल गांधी द्वारा बताए जाने पर अयोध्या के संतो में आक्रोश।

अयोध्या4जुलाई24*संसद में हिंदू को हिंसक राहुल गांधी द्वारा बताए जाने पर अयोध्या के संतो में आक्रोश।

अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट

अयोध्या4जुलाई24*संसद में हिंदू को हिंसक राहुल गांधी द्वारा बताए जाने पर अयोध्या के संतो में आक्रोश।

राहुल गांधी द्वारा संसद भवन में हिंदू को हिंसक बताए जाने पर अयोध्या के संतों ने आक्रोष व्याप्त है। श्री राम आश्रम मंदिर के महंत जयरामदास जी महराज ने मीडिया से कहा है कि राहुल गांधी का जो बयान है बहुत निंदनीय है। उनके द्वारा हिंदू को हिंसक कहना गलत है । हिंदू बहुत ही सॉफ्ट, सद्भाव, दयालु, कृपालु और कोमलता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस बयान से अयोध्या के साधु संत आहत दुखी हैं। कल बड़ा भक्त माल मंदिर में शाम को मीटिंग कर राहुल गांधी का विरोध प्रकट करेंगे। अगर वह हिंदुओं से माफी नहीं मांगते हैं तो उनका विरोध प्रदर्शन पूरे देश में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह जो बयान है एक तरह हिंदुओं का अपमान है। इसके लिए उन्हें सार्वजनिक तौर पर हिंदुओं से माफी मांगना चाहिए। अन्यथा उनका विरोध अयोध्या से शुरू होकर पूरे देश में होगा। Visual….byte महंत जयरामदास जी महराज

Taza Khabar