अब्दुल जब्बार
अयोध्या3जुलाई24*मानसून की पहली ही बरसात में पटी नालियों के कारण घरों में भरा पानी
भेलसर(अयोध्या)इस समय हवाओं के साथ हो रही बारिश से मौसम काफी सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली।हवाओ के साथ हो रही झमाझम बारिश से गांवो में ग्राम प्रधानों द्दारा कराए कार्यो की पोल भी खुल गई है।गांवो की सबसे विकट समस्या जल निकासी की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है जहां गांव के ज़िम्मेदारों को बारिश से पहले गांवो में जल निकासी के लिए बनाई गई नालियों की साफ सफाई नहीं कराने के कारण गांवों की नालियां पटी पड़ी हैं जिससे ग्रामीणों के घरों में बारिश का पानी भर जाने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।विकास खण्ड रूदौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत वाजिदपुर में हुई बारिश लोगों के घरों में पानी भर गया।ग्रामीणों ने बताया कि गांवों में नालिया फटी पड़ी है और जिस तालाब में गांवो का पानी जाता है वह तालाब पट गए हैं और वाजिदपुर गांव में ग्राम प्रधान द्दारा अगर बारिश से कुछ दिन पहले गांव की पटी नालियों की सफाई करा दी गई होती तो शायद गांव के लोगो के घरों में जलभराव नहीं होता।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सफाई कर्मी सफाई नहीं करता है जिस कारण जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से मेनरोड के पास क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद सोहेल के घर के पास जल भराव हो गया है जिससे राहगीरों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।गांव में जलभराव का यह आलम है कि अभी शुरुआती मानसून की पहली ही बारिश में सड़कों पर काफी जल भराव हो गया है जिससे शुरुआती बरसात में जलभराव का यह आलम है अभी तो पूरी बारिश ही बाकी है आने वाले दिनों में होने वाली बारिश में गांव की क्या स्थिति होगी फिलहाल मानसून की पहली ही बारिश में गांव का यह हाल है कि नालियां पटी पड़ी हुई हैं कई लोगों के घरों में नाली पटी होने के कारण घरों में पानी भरा हुआ है।मानसून पहली ही बरसात गांव में कराए गए नाली निर्माण सहित अन्य कार्यो की पोल खोल कर दी है अभी तो पूरी बरसात बाकी है पटी नालियों व लोगों द्दारा बारिश के पानी की निकासी के लिए बने तालाब तक पटे पड़े हैं नाली की सफाई आदि की व्यवस्था नहीं की गई तो पूरे गांव में जलभराव होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*