अब्दुल जब्बार
अयोध्या3अगस्त25*रुदौली नगर में जगह-जगह लगा है कूड़े का अंबार, जनता त्रस्त नगर पालिका कर्मी मस्त
भेलसर(अयोध्या)रुदौली नगर के हालात दिन-ब-दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। नगर के मुख्य बाजारों, मोहल्लों और गलियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जगह-जगह बजबजाती नालियां और सड़कों पर फैला कचरा स्थानीय नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बदबू और गंदगी के कारण संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है, लेकिन पालिका प्रशासन पूरी तरह बेफिक्र नजर आ रहा है स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बरसात से पूर्व नगर पालिका द्वारा नाला गैंग लगाकर युद्ध स्तर पर सफाई कराने का दावा किया गया था अख़बारों में बड़े-बड़े दावे किए गए, लेकिन हकीकत इसके उलट है। नालों की सफाई अधूरी पड़ी है, नालों से निकाली गई गंदगी सड़कों पर ही छोड़ दी गई, जो अब बारिश के पानी के साथ फिर से नालों में समा गई है और अब बरसात का पानी सड़को पर बह रहा है नगर के कई मोहल्लों पूरे मिया,नरियापार,शेखाना,काशीपुर,पूरे जामी ,पूरे ख़ान आदि में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। कई जगह कूड़े के ढेर सड़कों पर फैल गए हैं, जिससे आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। सफाईकर्मियों की मनमानी और अधिशासी अधिकारी की अनदेखी ने नगरवासियों को नरकीय जीवन जीने पर मजबूर कर दिया है।नगरवासियों का आरोप है कि नगर पालिका के ईओ और जिम्मेदार सफाई नायक सिर्फ कागजों पर ही सफाई व्यवस्था को दुरुस्त दिखा रहे हैं। धरातल पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिख रही है। अगर यही हालात रहे तो बरसात में जलभराव और बीमारियों का खतरा और बढ़ जाएगा नगर के संभ्रांत नागरिकों ने जिलाधिकारी और उच्चाधिकारियों से मांग की है कि नगर पालिका प्रशासन को फौरन सख्त निर्देश दिए जाएं ताकि नगर की सफाई व्यवस्था सुधरे और लोगों को गंदगी से राहत मिल सके। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों और सफाईकर्मियों की जवाबदेही भी तय की जाए।
More Stories
मथुरा5अगस्त25*जनपद अंतर्गत हंसी का नंगला में भगवान बाला जी का अदभुत चमत्कार।
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।