*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
*अयोध्या31मई25*जलशक्ति मंत्री नें नैपुरा पंपिंग स्टेशन का किया शिलान्यास*
*तराई क्षेत्र के लिए सरकार ने दी बड़ी सौगात*
भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधान सभा के जनप्रतिनिधियों के लिए नैपुरा के आसपास हजारों हेक्टेयर भूमि में होने वाला जल -जमाव सदैव चुनावी मुद्दा बनता रहा है।रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के जुझारू तेवर से जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा नैपुरा पंपिंग स्टेशम हेतु भूमि पूजन करने के बाद किसानों में जल भराव से मुक्ति मिलने की आस बँधी है। पिछले तीस से चालीस वर्षो से शुजागंज के निचले तराई का हिस्सा चुनावी मुद्दा बनते आ रहे जल जमाव के पानी के निकासी की व्यवस्था कर योगी सरकार ने सदा -सदा के लिए इस मुद्दे को ख़त्म कर दिया है। सोलह करोड़ एक्यान्नबे लाख की लागत से बनने वाले पंपिंग स्टेशन के निर्मित होने के बाद इसे चालू करने के लिए सरकार प्रतिवर्ष करोड़ों रूपये खर्चा करेंगी।
कार्यक्रम को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख कमलेश यादव, गन्ना समिति गनौली, प्रधान अमरेश यादव, प्रधान राम कुमार यादव,अनिल यादव, परवेज अली, विकास सिंह, राम मनोहर, अभय कौशल,राम मगन यादव, अमरनाथ यादव प्रधान,राजेंद्र चौरसिया, प्रदीप कुमार वर्मा, मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा, प्रधान मेड़ई महराज,अभिमन्यु यादव सहित भाजपा कार्यकर्त्ता और हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*