ब्रेकिंग
अयोध्या31दिसम्बर23*नेपाल की पवित्र नदियों समेत माता जानकी के जन्मस्थली के तालाब गंगा सागर का जल पहुंचा अयोध्या,,,
तांबे के कलश में नेपाल के श्रद्धालु नेपाल के पवित्र नदियों का जल लेकर पहुंचे अयोध्या,,कारसेवक पुरम में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को समर्पित किया पवित्र नदियों का जल,, राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भगवान राम लला की नूतन प्रतिमा के अभिषेक के लिए नेपाल से लाया गया है जल,,251 लीटर जल तांबे के कलश में लेकर पहुंचे हैं नेपाल के श्रद्धालु अयोध्या,, 27 दिसंबर को नेपाल से निकली थी जल लेकर रथयात्रा,,30 दिसंबर को शाम कार सेवक पुरम में किया गया समर्पित।

More Stories
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*
कानपुर नगर 4दिसम्बर 25*ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से 04 अंतरराज्यीय शातिर कार चोर गिरफ्तार किए गए।