[31/08, 10:24] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
राम नगरी अयोध्या के संवेदनशील स्थल पहुंचा विदेशी यात्री।विदेशी नागरिक को देखे जाने के बाद सुरक्षा अलर्ट।विदेशी वाहन के साथ पहुंचा था विदेशी नागरिक।सुरक्षा के अधिकारियों ने की पूछताछ, बीजा व पासपोर्ट का वेरिफिकेशन।खुफिया एजेंसियों के अधिकारी रहे मौके पर।अयोध्या के सरयू तट स्थित राम कथा पार्क के पास खड़ा किया था वाहन।काफी देर तक वाहन खड़ा होने के कारण अधिकारियों ने की पूछताछ।मंगलवार को अयोध्या पहुंचा था विदेशी यात्री। विदेशी वाहन से एशिया के देशों का भ्रमण कर रहा है फ्रांस का नागरिक। 6 अप्रैल को पाकिस्तान से भारत की सीमा में हुआ था दाखिल। पुलिस और खुफिया विभाग की तफ्तीश में सब कुछ मिला संतोषजनक।
[31/08, 10:24] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
दो मोटरसाइकिल की आमने- सामने हुई टक्कर।दोनों मोटरसाइकिल गंभीर रूप से हुए घायल।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल पहुंचने पर डॉक्टरों ने राधेश्याम उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी मीरपुर कांटा को किया मृत घोषित।दूसरे घायल को जिला अस्पताल किया गया रिफर।डयोढी बाजार के किठावा चौराहे के पास की घटना पुलिस ने मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
More Stories
कानपुर04जुलाई25*को रक्षा संस्थानों में किये जा रहे आन्दोलनात्मक कार्यक्रम के संबंध में।
मथुरा04जुलाई25* खुले नाले हादसे को दे रहे न्योता मथुरा
बाराबंकी4जून25*स्कूल वाहनों पर RTO अंकिता शुक्ला ने अपनी टीम के साथ की छापेमारी।