अयोध्या31अक्टूबर * महिला शाखा तुलसी ने निशुल्क वितरित किए गाय के गोबर के दिए ० सुख समृद्धि व नई ऊर्जा का संचार के प्रतीक हैं गाय गोबर के दिए* 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ एक विचित्र पहल सेवा समिति महिला शाखा तुलसी द्वारा दीपावली के पावन अवसर पर आज दिनांक 31 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को शाम 4 बजे फूलगंज, दिबियापुर रोड, बताशा मंडी, गौशाला रोड, लेडीज मार्केट में दुकानदार भाइयों, राहगीरों, महिलाओं आदि लोगों को गाय के गोबर से निर्मित एक हजार दियों का निशुल्क वितरण किया गया, कार्यक्रम के अंतर्गत शाखा की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई ने बताया कि गोबर के दियों की शुद्धता व जगमगाहट से लक्ष्मी मैया प्रसन्न होती है, जबकि गोबर के दियों की रोशनी से घरों में सुख समृद्धि, निरोगी काया, धन की प्राप्ति व नई ऊर्जा का संचार होता है, शाखा की प्रभारी बबिता ने बताया कि लोगों को गोबर के दियों के महत्व को बताते हुए उनका उपयोग करने हेतु शाखा की सदस्यों द्वारा को प्रेरित किया जा रहा है। शाखा की सदस्य मधु शर्मा ने चाइना निर्मित उत्पादों का बहिष्कार कर पर्यावरण व वायु संरक्षण को दृष्टिगत रखते लोगों से पटाखे न चलाने की अपील। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शशि गुप्ता, सुमन पोरवाल, रजनी गुप्ता, गुड्डन गुप्ता, सविता गुप्ता, दिव्या वर्मा, कृष्णा शुक्ला, मालती लक्षकार, उर्मिला देवी शुक्ला, अनीता गुप्ता, विमलेश द्विवेदी, संगीता भदौरिया, शकुंतला मिश्रा, उमा गहोई, प्रीति पोरवाल, संगीता वर्मा, कुसुम बिश्नोई, एकता गुप्ता, बबीता गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहीं।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान