अयोध्या30मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की प्रमुख खबरें
[30/03, 2:05 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: तीन प्रदेशों के राज्यपाल कल आएंगे अयोध्या
अयोध्या में तीन प्रदेशों के राज्यपाल 31 मार्च को रामनगरी आएंगे। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मेघालय के फागू चौहान व सिक्किम के लक्ष्मण आचार्य विमान से महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। तीनों राज्यपाल यहां से अयोध्या धाम के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे। वहां पहुंचकर रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे।
[30/03, 2:07 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
*महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के उद्घाटन के आज 3 महीने पूरे*
अयोध्या।
मात्र 3 महीने में घरेलू उड़ान में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में पहुंचा प्रथम स्थान पर, देश में नवे स्थान पर, प्रदेश के 6 हवाई अड्डों को पीछे छोड़ा, घरेलू उड़ान में प्रयागराज गोरखपुर आगरा कानपुर बरेली और हिंडन एयरपोर्ट को पीछे छोड़ा, जनवरी में 170 विमान का हुआ आवागमन,तो फरवरी में इसकी संख्या पहुंची 665, एयरपोर्ट आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में 90 हजार से अधिक यात्री पहुंचे अयोध्या एयरपोर्ट, फरवरी में 665 विमान का हुआ आवागमन,मार्च में भी कायम रही यही संख्या, प्रतिदिन लगभग 4000 यात्री पहुंच रहे अयोध्या एयरपोर्ट, महीने में लगभग डेढ़ लाख यात्री पहुंच रहे अयोध्या, 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या एयरपोर्ट का किया था उद्घाटन, 3 महीने में प्रदेश में टॉप पर पहुंचा महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट।
[30/03, 2:37 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर बोले अयोध्या तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंसाचार्य, माफियाओं के लिए हमदर्दी यह देश के हित के लिए सही नहीं है, जो लोग अपराधी माफिया मुख्तार अंसारी के मरने पर न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं उनके खिलाफ भी जांच होनी चाहिए, न्यायिक जांच की मांग करने वाले लोगों का मुख्तार अंसारी से क्या कनेक्शन था, माफिया निर्दोष लोगों की हत्या करते हैं इन लोगों के पीछे किन लोगों का हाथ रहता है, मुख्तार अंसारी के मरने पर आज जिन लोगों को दर्द हो रहा है और जब कृष्णानंद राय की हत्या हुई थी, उनके ऊपर सैकड़ो गोलियां चलाई गई थी, उस समय उनका परिवार बिलख रहा था तो कहां थे ये लोग। निर्दोष लोगों की हत्या मुख्तार अंसारी ने किया था ,जो अपराधी हैं उनका अंत होना देश के लिए अच्छी बात है।
[30/03, 2:37 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
एयरपोर्ट उद्घाटन के आज 3 महीने हुए पूरे
अयोध्या।
मात्र 3 महीने में घरेलू उड़ान में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में पहुंचा प्रथम स्थान पर, देश में नवे स्थान पर, प्रदेश के 6 हवाई अड्डों को पीछे छोड़ा, घरेलू उड़ान में प्रयागराज गोरखपुर आगरा कानपुर बरेली और हिंडन एयरपोर्ट को पीछे छोड़ा, जनवरी में 170 विमान का हुआ आवागमन,तो फरवरी में इसकी संख्या पहुंची 665, एयरपोर्ट आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में 90 हजार से अधिक यात्री पहुंचे अयोध्या एयरपोर्ट, फरवरी में 665 विमान का हुआ आवागमन,मार्च में भी कायम रही यही संख्या, प्रतिदिन लगभग 4000 यात्री पहुंच रहे अयोध्या एयरपोर्ट, महीने में लगभग डेढ़ लाख यात्री पहुंच रहे अयोध्या, 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या एयरपोर्ट का किया था उद्घाटन, 3 महीने में प्रदेश में टॉप पर पहुंचा महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट।
[30/03, 4:45 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अधिवक्ताओ ने श्री राम मंदिर पहुंचकर भगवान रामलला का किया दर्शन पूजन। सभी ने लगाई जय श्री राम के नारे।दर्शन करने के बाद 17 बसों से रवाना हुआ अधिवक्ताओं का जत्था,पहुंचा कचहरी।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पारसनाथ पांडे व महामंत्री विपिन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दर्शन के लिए पहुंचा था। जिला प्रशासन ने रामलला का दर्शन करने के लिए 17 बस उपलब्ध कराई थी।
[30/03, 6 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
बैंक कर्मी से लूट का मामला, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चारों लुटेरे को किया गिरफ्तार, बीकापुर क्षेत्र के ही हैं चारों लुटेरे, कार में लिफ्ट देकर बैंक कर्मी से 24000 रूपए नगद व मोबाइल की हुई थी लूट, लूट के 20500 रुपए पुलिस ने किया बरामद, एक अवैध तमंचा भी किया बरामद,लूट में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी किया बरामद, लुटेरो पर दर्ज हैं कई आपराधिक मुकदमे, कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के खजुरहट के पास बैंक कर्मी को लिफ्ट देकर लूट के वारदात को दिया था अंजाम।
[30/03, 6:00 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
ठेकेदार अखंड प्रताप सिंह के ड्राइवर साबिर से मारपीट व वाहन में तोड़फोड़, ठेकेदार अखंड प्रताप सिंह ने अज्ञात के खिलाफ थाना महाराजगंज में दी मुकदमा दर्ज करने की तहरीर, ड्राइवर साबिर ठेकेदार अखंड प्रताप सिंह के परिवार को आजमगढ़ से छोड़कर वापस लौट रहा था घर, थाना महाराजगंज के कुड़की गांव के पास हुई मारपीट व वाहन में तोड़फोड़, थाना गोसाईगंज के शेरवा घाट के रहने वाले हैं ठेकेदार अखंड प्रताप सिंह, थाना इनायतनगर के बारुन का रहने वाला है ड्राइवर साबिर।
[30/03, 6:00 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
राम लला के दर्शन को पहुंचे वकीलों ने जमकर काटा बवाल,राम गुलेला दर्शन मार्ग पर रोके जाने के बाद नाराज हुए वकील, एक महीना पहले ही जिला प्रशासन को रामलला के दर्शन की दी थी सूचना,वकीलों ने जबरन राम गुलेला बैरिकेडिंग पार कर राम लला के परिसर में किया प्रवेश,राम लला का दर्शन करने के बाद निकले वकीलों ने प्रशासनिक इंतजाम को लेकर जताई नाराजगी, कहा एक महीने पहले ही किया था सूचित, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का बयान, हमने 1 महीने पहले ही दिया था प्रार्थना पत्र, किया था सूचित सूचित करने के बाद भी मिली भारी अव्यवस्था– पारस नाथ पांडेय अध्यक्ष बार एसोसिएशन
[30/03, 6:00 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
गुजरात और सिक्किम के राज्यपाल कल अयोध्या के दौरे पर, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत व सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य कल रहेंगे अयोध्या के दौरे पर, दोनों राज्यपाल करेंगे राम लला का दर्शन, दोपहर में पहुंचेंगे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट, दोपहर 12:00 बजे बाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचने की उम्मीद।
[30/03, 6:24 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: सरकार ने साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए कॉल फॉरवर्ड करने की सुविधा बंद करने का निर्णय लिया है. इसके लिए दूरसंचार विभाग की ओर से सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया गया है और उन्हें 15 अप्रैल से इस सुविधा को बंद करने के लिए कहा गया है.
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी