*अयोध्या….*
*त्रिलोदकी गंगा के जीर्णोद्वार के लिए 60 करोड़ रुपए NGT ने कराया ऑर्डर पास*
स्कंद पुराण मे त्रिलोदकी गंगा की धार्मिक मान्यता है।
नदी का मार्ग बाधित होने और प्रदूषण को लेकर ग्रामसभा गंजा गांव के दुर्गा प्रसाद यादव ने एनजीटी मे उठाया था मामला।
नदी के सुनवाई में कुछ और बिंदुओं पर आदेश हुए हैं अवध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण प्रधान न्यायाधीश के सदस्य डॉक्टर अफरोज अहमद त्रिलोदकी गंगा और एयरपोर्ट पर खुलकर चर्चा की आपको बताते चलें की त्रिलोदकी गंगा की सुनवाई डॉक्टर अफरोज अहमद ने ही की थी
[
अयोध्या।
अयोध्या में हुआ साड़ी बैंक शुभारंभ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश के प्रथम साड़ी बैंक का किया उद्घाटन, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर व बाराबंकी में शुरू किया गया है साड़ी बैंक, गरीब दलित पिछड़े व जरूरतमंद लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा साड़ी बैंक, जरूरतमंद महिलाएं जो महंगी साड़ियां नहीं खरीद सकती समारोह व पारिवारिक समारोह में जाने के लिए लेना होगा किराए पर, ₹10 शुल्क देने पर उपलब्ध होगी साड़ी, नाका स्थित तुलसी नगर पूरे हुसैन में खुला है साड़ी बैंक, राष्ट्र सेवा संस्थान ने खोला है साड़ी बैंक।

More Stories
नई दिल्ली ४ दिसम्बर २०२५ *सुप्रीम कोर्ट ने गलवान घाटी से जुड़े बयान के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है
मथुरा 4 दिसंबर 25 *मथुरा पुलिस लाइन में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ*
मथुरा 4 दिसंबर 25 *अधिकारियों के संग गोष्ठी का आयोजन*