*अयोध्या30अप्रैल25शाही जुलूस के साथ निकले हनुमानगढी के गद्दीनशीन*
अयोध्या।
अयोध्या के लिए आज ऐतिहासिक दिन, हनुमानगढी के गद्दीनशीन महंत प्रेम दास हनुमान जी के प्रतिनिधि के तौर पर करेंगे रामलला का दर्शन, शाही जुलूस के साथ सरयू स्नान के बाद करेंगे दर्शन, सुबह 7:00 बजे हनुमानगढी से निकला शाही जुलूस, हाथी, घोड़े, हनुमान जी का निशान, बैंड बाजा के साथ 1000 नागा साधु शाही स्नान के लिए हुए रवाना, 51 जगह पर होगा शाही जुलूस का स्वागत, शाही जुलूस पर की जाएगी पुष्प वर्षा, गद्दीनशीन करेंगे सरयु पूजन और हनुमान जी के निशान का सरयू नदी पर पूजन, सरयू स्नान के पश्चात शाही जुलूस पहुंचेगा रामलला के दरबार, हनुमान जी के 22 वें प्रतिनिधि के तौर पर गद्दीनशीन करेंगे रामलला का दर्शन, 300 वर्षों में होगा पहला मौका जब कोई गद्दीनसीन करेगा हनुमानगढी के परिसर से निकलकर किसी मठ मंदिर में दर्शन, रामलला को सुनाएंगे राम रक्षा स्त्रोत का पाठ, करेंगे हनुमान चालीसा, हनुमानगढी के भोजनालय में निर्मित 56 व्यंजनों का आनंद लेंगे रामलला, दोपहर के भोग में 56 व्यंजन हनुमान जी की तरफ से रामलला को होगा समर्पित, चारों पट्टी के महंत के साथ गद्दी नशीन का राम मंदिर परिसर में होगा भव्य स्वागत।
More Stories
नई दिल्ली02मई25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नई दिल्ली02मई25 आज का राशिफल*
नई दिल्ली02मे25इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित