अयोध्या30अगस्त24*नवागत प्रथम महिला मुख्य अधिशाषी अधिकारी का छावनी परिषद के पार्षदों ने बुके देकर स्वागत किया
छावनी परिषद अयोध्या की नवागत प्रथम महिला मुख्य अधिशाषी अधिकारी महोदया श्रीमती जिज्ञासा राज (आई.डी.एस ) का छावनी परिषद अयोध्या के पूर्व पार्षद मोहम्मद अपील बबलू के नेतृत्व में पूर्व पार्षदों ने बुके देकर स्वागत किया ।
पूर्व पार्षद मोहम्मद अपील बबलू ने बताया कि आज़ादी के बाद पहली बार कोई महिला अधिकारी छावनी अयोध्या की मुख्य अधिशासी अधिकारी बनकर आयी हुई है ।
मोहम्मद अपील बबलू ने बताया कि सी ई ओ महोदया से मुलाकात के साथ छावनी अयोध्या से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया और लंबित विकास की सभी योजनाओं को जल्द से जल्द शुरू करने की अपील की । और छावनी की जनता की तरफ से हर तरह के सहयोग का अश्वाशन भी दिया ।
इस पर सी ई ओ महोदया द्वारा सभी जनसमस्याओं समय रहते निस्तारण करने और सभी लंबित विकास की योजनाओं को शुरू करने अश्वाशन भी दिया ।
More Stories
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 जोगेन्द्र सिंह घासीराम नैन आज हरिद्वार पहुँचे।
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें