अयोध्या2नवम्बर25*शिवाला चौराहा मेले में पहुंचे विधायक रामचंद्र यादव, श्रद्धालुओं को कराया प्रसाद वितरण
नशे से दूर रहना ही सच्ची भक्ति है समाज को प्लास्टिक मुक्त बनाना हमारी जिम्मेदारी : रामचंद्र यादव
भेलसर(अयोध्या)मवई ब्लॉक क्षेत्र के शिवाला चौराहा घोसवल में रविवार की शाम वार्षिक शिवाला मेला एवं भंडारा बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच पहुंचकर प्रसाद वितरण किया और आयोजन समिति की सराहना की।
बताया गया कि लगभग पांच वर्ष पूर्व ग्रामीणों के सहयोग से भगवान शंकर का भव्य मंदिर शिवाला चौराहा पर निर्मित कराया गया था। तब से ही प्रत्येक वर्ष एकादशी के अवसर पर यहां भव्य मेले और भंडारे का आयोजन होता आ रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।
विधायक रामचंद्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नशे से दूर रहना ही सच्ची भक्ति है। जब मन और शरीर शुद्ध होंगे, तभी भगवान का सच्चा भजन संभव है। हमें अपने समाज को नशामुक्त और प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लेना चाहिए। प्लास्टिक हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है, इसलिए इसे त्यागना अब जरूरी है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने परिवार और गांवों में नशा विरोधी अभियान चलाएं तथा युवाओं को शराब और मादक पदार्थों से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार भी समाज को नशे की बुराइयों से मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चला रही है और जनता का सहयोग इसमें सबसे महत्वपूर्ण है।
इस दौरान विधायक का रामप्रेस यादव, मवई मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा, अखिलेश यादव, बलदेव यादव, रामबरन यादव, श्यामजी कौशल, रामलखन रावत,राकेश यादव सहित ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।मेले के दौरान क्षेत्र के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। पूरा माहौल हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान रहा।

More Stories
छत्तीसगढ़ 19 जनवरी 26 * तेलंगाना भाजपा का बड़ा दावा। ..
पूर्णिया बिहार 19 जनवरी26 * ट्रक ने कुचल डाला जिस व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत। ..
लखनऊ 19 जनवरी 26 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें……………