अयोध्या29सितम्बर*वर्तमान प्रदेश सरकार से पीड़ित है किसान एवं नौजवान
वर्तमान प्रदेश सरकार से पीड़ित है किसान एवं नौजवान उक्त उद्गार आज बीकापुर विधानसभा अंतर्गत विकासखंड सोहावल के ग्राम सभा सरायनामू में युवजन सभा के विधानसभा महासचिव अशोक यादव के नेतृत्व में आयोजित समाजवादी चौपाल में बीकापुर विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद सेन यादव ने संबोधित करते हुए व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामचंद्र यादव एवं संचालन बीकापुर विधानसभा महासचिव डॉ अनिल यादव ने किया।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ईश्वर लाल वर्मा, युवजन सभा के ज़िला अध्यक्ष जय सिंह यादव, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य साहब लाल यादव, ग्राम प्रधान रामबचन यादव, जिला सचिव जयप्रकाश यादव, जगजीवन पटेल, इंद्रसेन मौर्या, अमृत लाल वर्मा, अंगद यादव, शाहरुख पठान, अनिल वर्मा, अवधेश गोस्वामी,इमरान खान एवं दिलीप बर्मा ने सम्बोधित किया।
चौपाल में जगराम यादव, राधेश्याम यादव, मोहम्मद खलील, रामगोपाल, सुरेश कनोजिया, रघुनाथ, सूर्यभान, रामनरेश, रामदयाल मौर्या, अमरजीत निषाद, रोशन लाल निषाद, राहुल निषाद, लालजी, सचिन मिश्रा, मनीष, महेश तिवारी, अजय तिवारी, कालिका कनौजिया, आयुष कनौजिया, अनिल मौर्य, अंकितराज निषाद, लालू यादव, शीतला प्रसाद यादव, श्रीकांत वर्मा प्रमुख रूपसे मौजूद रहे।
More Stories
बस्ती2अगस्त2025* दिल को झकझोरने वाला सनसनी खेज मामला आया सामने।
रुड़की2अगस्त25*उत्तराखंड के रुड़की में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
कानपुर2अगस्त25*गणेश प्रतिमाओं के सामने पहुंची मेयर और नगर निगम का बुलडोजर।