November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

[29/09, 7:14 pm] +91 87380 48060: बड़ी खबर

 

अयोध्या।
फिल्मी रामलीला में रावण दहन पर लगा ग्रहण। जिला प्रशासन ने रावण दहन की नहीं दी अनुमति। एडीएम सिटी योगानंद पांडे का बयान। गैर पारंपरिक है रावण दहन इसलिए नहीं दी गई अनुमति,

22 सितंबर से राम कथा पार्क में चल रही है फिल्मी रामलीला, 2 अक्टूबर को होना था रावण दहन, 260 फीट ऊंचा बन रहा था रावण का पुतला, अयोध्या की सुरक्षा और गैर पारंपरिक कार्यक्रम को लेकर नहीं दी गई रावण दहन की इजाजत, केवल चलती रहेंगी रामलीला, फिल्मी रामलीला में रवि किशन मनोज तिवारी अवतार गिल राकेश बेदी बिंदु दारा सिंह मिस यूनिवर्स इंडिया मणिका विश्वकर्मा जैसे कलाकार कर रहे हैं रामलीला का मंचन।
[29/09, 7:15 pm] +91 87380 48060: प्रेस विज्ञप्ति

‘अयोध्या में जल्द होगा महापौर सम्मेलन’
-जूम मीटिंग में सीएम ने महापौर व टीम को अच्छे कार्य के लिए दिया धन्यवाद
-कहा, ‘कर’ के अलावा अन्य स्रोतों से बढ़ाएं नगर निगम की आय

अयोध्या। … कैसे हैं आप? जी ठीक, महराजजी! पार्षद बैठे हैं? जी हां बैठे हैं। अयोध्या देश की सबसे अच्छी नगरी हो रही है? जी हां, जो भी अयोध्या दर्शन पूजन के लिए आता है, वह स्वच्छता और पेयजल जैसी सुविधाओं की सुखद अनुभूति लेकर लौटता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जूम मीटिंग में महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी से ऐसे सवाल-जवाब से शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा तो नगर निगम की आय पर आकर केंद्रित हो गया।
मुख्यमंत्री ने पूछा कि आय बढ़ाने के लिए क्या किया? महापौर ने बताया कि नगर निगम की आय तेजी से बढ़ी है और सुविधाओं में भी सुधार हुआ है। सीएम ने माना कि ढाई गुना तक नगर निकायों की आय बढ़ी है, लेकिन टैक्स कलेक्शन के अलावा आय बढ़ाने के लिए क्या किया?
इस सवाल के साथ उन्होंने सलाह दी कि नगर निगम की खाली पड़ी जमीन का उपयोग मल्टी लेवल पार्किंग, शॉपिंग मॉल, होटल, सब्जी मंडी अथवा किसी अन्य ऐसी परियोजना के लिए करें, जिससे नगर निगम की सुनिश्चित आय बढ़ सके।
महापौर ने बताया कि नगर निगम ने एक मल्टी लेवल पार्किंग तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण ने पांच मल्टी लेवल पार्किंग बनाई है, जिससे अच्छी खासी आय हो रही है। मुख्यमंत्री ने महापौर को अच्छा कथावाचक बताने के साथ ही अयोध्या में अपनी उपलब्धियां की चर्चा के लिए महापौर सम्मेलन आयोजित करने का सुझाव दिया और अच्छे कार्य के लिए पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ, भारत भार्गव, सुमित कुमार एवं पार्षद गण मौजूद थे।
[29/09, 7:22 pm] +91 87380 48060: *”एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत किया गया वृहद वृक्षारोपण*

अमानीगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रविवार को अमानीगंज के झबरा गांव में श्री अयोध्या न्यास के बैनर तले वृहद वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण स्थल को संत बाबा भीखा दास उपवन का नाम दिया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मां हमेशा हमें कुछ न कुछ देती ही रहती है, चाहे वह हमारी जननी हो या धरती मां, इसीलिए प्रधानमंत्री ने अभियान को मां के नाम से जोड़ा है इससे हम सभी को प्रेरणा लेकर अपनी मां के नाम एक वृक्ष जरुर लगाना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूज्य संत बाबा भीखा दास के नाम से स्थापित उपवन में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। उपवन को दर्शनीय बनाया जाएगा। विशिष्ट अतिथि मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान ने कहा कि सब लोगों को एकजुट होकर प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम लगाना चाहिए। इस दौरान पर्यावरणीय महत्व के अलग-अलग प्रजाति के 300 से अधिक पेड़ रोपित किए गए। इनमें बरगद, पीपल, नीम, गूलर , आंवला जैसे पेड़ शामिल हैं। रोपित सभी पेड़ों में अयोध्या न्यास की तरफ से ट्री गार्ड भी लगाया गया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता जनार्दन मौर्य, विजय पांडे, मंडल अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष बंशीधर शर्मा, देवेंद्र सिंह, समरजीत सिंह, सर्वेश तिवारी, ग्राम प्रधान सूबेदार सिंह, उमानाथ पांडे, शीतला वाजपेई, डॉ कृपाशंकर मिश्र, भवानी फेर मिश्र, बिंदेश्वरी सिंह, राकेश सिंह, विजय कुमार उपाध्याय, संतोष मिश्र, शंभू सिंह, राजेश सिंह, राजू सिंह, सतीश शुक्ला, संदीप तिवारी, काशीराम पांडेय, सियाराम रावत, गंगा दीन रावत, राम प्रकट रावत, दीपक सिंह, सुधाकर सिंह, झुन्नू सिंह, सर्वेश सिंह, अन्नू सिंह, अजय सिंह, राजन तिवारी , मुन्ना सिंह, परशुराम रावत, विमलेश रावत, सालिकराम रावत, अनीत सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, आदि मौजूद रहे।
[29/09, 7:22 pm] +91 87380 48060: *रामपथ व बाईपास पर लगी फैंसी लाइटें बुझी क्यों हैं.? कांग्रेस ने की जांच की मांग*
अयोध्या।
नवरात्र के पवित्र महीने में राम पथ तथा बाईपास पर लगी लाइटों के ना जलने पर कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने सख़्त नाराज़गी जताई।
महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम नेकहा अयोध्या के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और लापरवाही एक बार फिर उजागर हो रही है। रामपथ और बाईपास मार्ग पर करोड़ों रुपये खर्च करके फैंसी लाइटें लगाई गई थीं, ताकि नगर का सौंदर्य बढ़ सके और श्रद्धालु तथा पर्यटक बेहतर अनुभव ले सकें। परंतु दुखद स्थिति यह है कि नवरात्र जैसे पावन पर्व में भी रामपथ की अधिकांश लाइटें बंद पड़ी हैं तथा बाईपास मार्ग पर भी लाइटें नहीं जल रहीं।

यही वह मार्ग है, जिस पर प्रतिदिन विधायक, अधिकारी और सत्ताधारी दल के नेता आते-जाते हैं, लेकिन जनता की समस्याओं की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। यह स्पष्ट संकेत है कि महज दिखावे और भ्रष्टाचार के लिए योजनाएँ बनाई जा रही हैं, जबकि धरातल पर उसकी वास्तविकता बिल्कुल अलग है।

महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने प्रशासन से यह सख्त मांग की कि रामपथ एवं बाईपास पर लगी लाइटों की गुणवत्ता की तुरंत जांच कराई जाए।दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। सभी खराब लाइटों को शीघ्र दुरुस्त कराकर जनता को वास्तविक सुविधा उपलब्ध कराई जाए।