अब्दुल जब्बार
अयोध्या29फरवरी24*मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित हुआ नुक्कड़ नाटक
भेलसर(अयोध्या)दारू कपड़ा रुपया से अपने वोट को नहीं बेचना है बल्कि स्वच्छ छवि और ईमानदार व्यक्ति का चुनाव कर सही लीडर को जिताना है ताकि हमारे समाज का विकास हो सके।चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है इसमें हम सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना है।उक्त उद्गार उपनिबंधक पीसीएस अनिता कुमारी ने लायंस क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित नुक्कड़ नाटक में कहीं।
लोकसभा चुनाव तिथि घोषणा के पूर्व जिले के विभिन्न तहसीलों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लायंस क्लब रुदौली जिला प्रशासन के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है जिसके अंतर्गत गुरुवार को दोपहर तहसील परिसर में लायंस क्लब द्वारा अंगीकृत गांधी नगर के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।इस दौरान कलाकार ज्योति, प्रतीक्षा, लवकुश समेत दर्जन भर कलाकारों ने नाटक के माध्यम से क्षेत्र की जनता को मतदान के महत्व बताये। मतदान करने से लाभ व न करने से उसके दुष्परिणामों की भी जानकारी दी।इसके पश्चात् उपनिबंधक पीसीएस अनिता कुमारी ने नुक्कड़ नाटक टीम को फ्लैग ऑफ कर अन्य तहसीलों के लिए रवाना किया। तहसीलदार राजेश वर्मा व नायब तहसीलदार मवई रेशू जैन ने डिस्ट्रिक्ट स्वीप आइकॉन डॉ. निहाल रज़ा के अभिनव प्रयोग की सराहना करते हुए कहा कि मजबूत राष्ट्र निर्माण में हर एक व्यक्ति को अपनी भूमिका समझकर मतदान करने जाना होगा तभी देश में लोकतंत्र को मजबूत व सशक्त बनाया जा सकेगा।इस अवसर पर बार एसोसिएसन अध्यक्ष हरि नारायण यादव,क्रीड़ा शिक्षक अजय सिंह,लायन अनिल खरे,अफसर रज़ा रिज़वी व ओपी शर्मा, दस्तावेज लेखक नितिन कुमार,तमाम अधिवक्तागण समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अलीगढ़31अक्टूबर25*मंदिर की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिखने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार !!