अब्दुल जब्बार
अयोध्या29दिसम्बर24*”पोषण भी ,पढ़ाई भी “प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
भेलसर(अयोध्या)रुदौली ब्लॉक के कृषि विभाग के सभागार में बाल विकास परियोजना रुदौली की तरफ से तीन दिवसीय”पोषण भी, पढ़ाई भी ” प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 27 दिसंबर से किया गया था जो 29 दिसंबर को संपन्न हुआ।
त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सौ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रतिदिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रारंभ बाल्यावस्था देखभाल, बच्चों एवं महिलाओं के पोषण और परामर्श, गर्भवती महिलाओं की देखभाल स्तनपान, दिव्यांग बच्चों की देखभाल विषय पर विस्तृत रूप से विषय विशेषज्ञ द्वारा बताया गया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि असगर अली व संजय यादव द्वारा टीचिंग लर्निंग मटेरियल के बारे में बताया गया कि कम लागत में आंगनबाड़ी कैंप में बच्चों को कैसे पढ़ाया व सिखाया जाए इस बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुदौली की प्रतिनिधि बृजेश कुमारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्तनपान के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया व बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण पर बता कर उससे संबंधित भ्रांतियां को दूर किया।मुख्य सेविका सुमन लता एवं नीलम वर्मा द्वारा कार्यकर्ताओं को दी गई पुस्तक नव चेतना एवं आधारशिला के बारे में बताया। श्रीमती राधा वर्मा द्वारा बच्चों एवं किशोरी महिलाओं में एनीमिया के विषय जानकारी दी ।बाल विकास योजना अधिकारी रुदौली श्रीमती रेनू यादव द्वारा जन्म से 05 तक के बच्चों के तीन प्रकार के कुपोषण की पहचान गंभीर अतिकुपोषित ,,नाटापन , सेम का किस प्रकार से चिन्हित किया जाए तथा उनके निवारण के विषय पर कार्यकत्रियों को ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस के माध्यम से बताया ।यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन” पोषण भी ,पढ़ाई भी “का प्रमाणपत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ ।
इस कार्यशाला में सभी कार्यकत्रियों द्वारा भारत सरकार के पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की तथा प्री टेस्ट हुआ पोस्टेड टेस्ट किया व प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक कॉर्डिनेटर द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन टेक्निकल कार्यों में सहयोग किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम से नीलम वर्मा, कुसुम लता ,राधा वर्मा, रानी देवी, मिथिलेश, अनीता, नीता, मुसर्रत जहां,मंजू देवी,गीतांजलि ,राधिका, नीलम सहित काफी संख्या में कार्यकर्ती मौजूद रही।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग