अब्दुल जब्बार
अयोध्या29जून25*वृद्ध व्यक्ति की आग में दम घुटने से हुई मौत, सीओ आशीष निगम,रूदौली कोतवाल सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली क्षेत्र के दशरथ मऊ गांव में गन्ने के खेत में लगी आग को बुझाते समय एक अधेड़ व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सीओ रूदौली आशीष निगम, प्रभारी निरीक्षक रुदौली सजंय मौर्य, चौकी प्रभारी शुजागंज के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली की शुजागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के दशरथ मऊ गांव निवासी राजाराम रावत पुत्र जगन्नाथ रावत 58 वर्ष ने अपने खेत में घास पूस जलाया था।अचानक आग बगल के एक गाने के खेत में लग गई और देखते ही देखते गन्ने में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।वृद्ध ने गन्ने में लगी आग को बुझाने का प्रयास कर ही रहा था कि अचानक धुएं के कारण उसका दम घुटने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ रुदौली आशीष निगम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुदौली संजय मौर्य, चौकी प्रभारी शुजागज शंकर लाल यादव, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार तत्काल भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि दशरथ गांव निवासी राजाराम पुत्र जगन्नाथ रावत 58 वर्ष की लगी आग में दम घुटने से मौत की खबर मिली थी जिस पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारण का पता चलेगा।
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….