अब्दुल जब्बार
अयोध्या29जून24*कृषक दुर्घटना बीमा सहायता राशि से दलाल ने ठगा 70 हजार रुपए
सीओ से हुई शिकायत
भेलसर(अयोध्या)किसान दुर्घटना बीमा से मिली सहायता राशि से दलाल ने भोली भाली महिला को बहला फुसलाकर कर 70 हजार रुपए ठग लिए।दलाल की शिकायत महिला ने क्षेत्राधिकारी रूदौली पुलिस से करके रुपये वापस दिलवाने की मांग की है।
कोतवाली रूदौली क्षेत्र के जलालपुर गांव की रहने वाली सरोज पत्नी स्वर्गीय शिवचंद्र का आरोप है कि उसके पति की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी जिसके बाद उसने कृषक दुर्घटना बीमा के लिए आवेदन किया और उसे साहयता राशि का क्लेम 5 लाख रुपए मिला।परन्तु दलाल शिवकुमार निवासी पुष्कर पुरम रूदौली ने महिला से बैंक में ही जाकर उससे 70 हजार रुपये ये कहते हुए ले लिया कि मैंने आपका पैसा पास कराया है उसमें खर्चा लगा है वो घूस का पैसा मैं ले रहा हूँ।महिला ने बताया कि बाद में जब अन्य लोगों से जानकारी की तो पता चला की उक्त दावे राशि मे कोई पैसा नही पड़ता है उसके बाद उसने दलाल शिवकुमार की शिकायत क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम से करते हुए दलाल से अपना पैसा वापस दिलाने की माँग की है।
सीओ रूदौली आशीष निगम ने बताया कि शिकायत मिली है नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी