[29/08, 12:08 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
राष्ट्रपति के अयोध्या आगमन के मद्देनजर हटायी गयी नयाघाट क्षेत्र में ठेला और गुमटी।बिना किसी पूर्व सूचना के प्रशासन ने जेसीबी से हटवाया ठेला और गुमटी। पटरी दुकानदारों का हजारों का हुआ नुकसान।पटरी दुकानदारों में आक्रोश। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने दबंगई के साथ हटवाया सड़क के किनारे खड़ी गुमटी और ठेला।बंद दुकानों को जेसीबी से हटाया गया।रखवाया दूसरे स्थान पर।उठाने और रखने में हुआ दुकानों का नुकसान।सामानों का भी हुआ नुकसान। नगर निगम का तानाशाही रवैया। राष्ट्रपति के आगमन को कल शाम तक नहीं दी गई थी दुकान मालिकों को कोई सूचना। आज आगमन के मद्देनजर सभी दुकानें हैं बंद।
[29/08, 12:08 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
महामहिम के दौरे को लेकर कई नेता किए गए नजरबंद।आवास पर लगाया गया पुलिस का पहरा। डॉक्टर गनी, मनीष पांडे, व्यापारी नेता नंद कुमार गुप्ता उर्फ नंदू किए गए हाउस अरेस्ट।गांधी पार्क व तिकोनिया पार्क में भारतीय किसान यूनियन के चल रहे धरने पर भी पुलिस का सख्त पहरा।
[29/08, 3:07 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: *बड़ी ख़बर*
*डीजीपी मुकुल गोयल ने जन्माष्टमी के त्योहार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश।*
उन्होंने कहा है कि संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पिकेट की तैनाती करने के साथ ही प्रभावी गश्त की भी व्यवस्था की जाए।
*उन्होंने कहा है कि सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर दिए गए निर्देशों का पालन कराएं।*
पुलिस द्वारा वाहनों पर लाउडस्पीकर आदि के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए।
अश्लीलता बर्दाश्त नही की जाएगी, नियम कानून के दायरे में मनावे त्यौहार।
*सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखी जाए और भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर विधिक कार्रवाई करते हुए तत्काल खंडन किया जाए।।*
[29/08, 3:19 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: राष्ट्रपति रामजन्मभूमि पहुंचे, दर्शनकर अयोध्या स्टेशन से ही लखनऊ हेतु ट्रेन से होंगे रवाना
अयोध्या। राम जन्मभूमि परिसर में दाखिल हुए महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। परिवार के साथ रामलला का दर्शन करने पहुंचे हैं महामहिम। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सीएम योगी व दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद।रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास करवाएंगे पूजा-अर्चना। वैदिक मंत्रों के बीच महामहिम करेंगे रामलला का दर्शन पूजन।परिसर में ही करेंगे पौधरोपण। देखेंगे राम मंदिर का निर्माण कार्य।
[29/08, 4:03 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
रामलला के दरबार से अयोध्या रेलवे स्टेशन रवाना हुआ महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला। प्रेसीडेंशियल ट्रेन से वापस लखनऊ लौटेंगे महामहिम। लखनऊ से दिल्ली के लिए होंगे रवाना।
More Stories
मुजफ्फरनगर/हापुड़14मार्च25*हापुड़ में गैस गीजर ने ली दंपती की जान, मुजफ्फरनगर में 2 दोस्त जिंदा जले_*
बाराबंकी14मार्च25*होली खेलने के बाद सरयू नदी में नहाने गए दो किशोर डूबे, इलाके में मातम_*
सहारनपुर14मार्च25*सहारनपुर में सौहार्दपूर्ण माहौल, होली और जुमा शांतिपूर्ण संपन्न