अयोध्या29अक्टूबर24*1 लाख 51 हजार दीपों से जगमग हुआ मां कामाख्या धाम : राम चंद्र यादव
बाबा बाजार/अयोध्या
मां कामाख्या धाम मंगलवार को शाम दीपोत्सव का आयोजन किया गया जलाए गए 1लाख 51 हजार दीपों से गोमती नदी का घाट जगमगा उठा दीप उत्सव विधायक रामचंद्र यादव नगर पंचायत अध्यक्ष शीतल प्रसाद शुक्ल के साथ पहला दीप जलाकर आयोजन की शुरुआत की इससे पहले उन्होंने गोमती के तट पर परंपरागत आरती की, सतीश शर्मा की टीम ने धार्मिक प्रस्तुतियां दी, कलावती बालिका इंटर कालेज नगर पंचायत मां कामाख्या धाम के छात्र छात्राओं के साथ परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने दीपोत्सव में भागीदारी निभाई इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल ईओं निखलेश मिश्र, तहसीलदार राजेश वर्मा, भाजपा नेता तेज तिवारी, गन्ना समीति के चैयरमैन निर्मल शर्मा अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
रायपुर छत्तीसगढ़14अगस्त25*Cg:कसडोल के होटल पैराडाइज की तीसरी मंजिल से 18 वर्षीय युवती दीपा बाघ ने रविवार को छलांग लगा दी
लखनऊ14अगस्त25*UP की इस यूनिवर्सिटी को लगा तगड़ा झटका, हर साल 500 छात्र करते थे PhD*
पटना14अगस्त25*17 अगस्त को, हम बिहार में #VoterAdhikarYatra के लिए निकल पड़े,