[5/28, 11:53] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*अधिवक्ता को मातृ शोक*
भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली के एक अधिवक्ता की माता के निधन पर तहसील के अधिवक्ताओं ने शोकसभा आयोजित की।
शुक्रवार को राकेश कुमार लोधी एडवोकेट की माता का देहांत हो गया।जिनकी मिट्टी 11:00 बजे दिन में की गई।सूचना पर तहसील के अधिवक्ताओं ने शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा व मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।इस मौके पर अध्यक्ष अली हैदर,महामंत्री सालिकराम यादव,रामभोला तिवारी,गया शंकर कश्यप,साहब सरन वर्मा,पूर्व अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी,अफसर रज़ा रिज़वी,वेद तिवारी,विनोद कुमार लोधी,सीताराम वर्मा,कुलभूषण यादव,कृष्ण मगन सिंह,गोरखनाथ तिवारी,इन्द्रसेन मिश्रा,रामनरेश यादव,सन्तराम रावत,अम्बिका प्रसाद यादव,रामेश्वर पिन्टू,नंदकिशोर यादव,अयाज़ अहमद,संतोष कुमार श्रीवास्तव,मो0 फहीम खान,चौधरी अजीमुद्दीन,गोविंद प्रताप सिंह,रमेश सिंह,अजय यादव,संतोष कुमार पाण्डेय,बालेन्द्र सिंह,इम्तियाज अहमद,बलदेव शर्मा,शकील अहमद,शाह अदनान,अमरेन्द्र मिश्रा,अजय कुमार,ओम प्रकाश,कमरुद्दीन,गुंजित कुमार,आमिर खान,रजनीश कश्यप,रियाज़ अंसारी,फ़ज़ल अज़ीम आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
[5/28, 11:53] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*
*रूदौली पुलिस व स्वाट टीम की संयुक चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार*
*संयुक्त पुलिस की मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में लगी गोली एक सिपाही के हाथ में लगी गोली*
*अपराधियों के पास से पुलिस टीम ने 3अवैध तमंचा,6खोखा कारतूस,दो बाइक,50000रुपये किये बरामद*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम द्दारा गुरुवार की रात लोहिया पुल पॉवर ग्रिड के निकट चैकिंग के दौरान चार अंतर्जनपदीय शातिर बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आरोपी व एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली की पुलिस एंव स्वाट टीम द्दारा संयुक रूप से लोहियापुल पॉवर ग्रिड के निकट सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चार अंतर्जनपदीय बदमाश अयोध्या की ओर से लखनऊ की ओर जा रहे हैं मुखबिर द्दारा सूचना मिलते ही पुलिस की संयुक्त टीम ने रुदौली क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग लोहिया पुल के पास बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया जिसपर अपराधियों ने पुलिस की संयुक्त टीम पर फायर करते हुए लोहिया पुल से रुदौली रोड की ओर भागने लगे।जिसे पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी करके गोरियामऊ पावर ग्रिड पर रोकने का प्रयास किया गया तो उपरोक्त अपराधी जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर करने लगे।अपराधियों द्वारा पुलिस टीम किए गए फायर से रूदौली कोतवाली के वाहन संख्या UP42 AG0731 पर गोली लगी जिससे पुलिस टीम बाल बाल बच गई।वहीं पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से लगातार फायर कर रहे अपराधियों को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए आत्मसमर्पण हेतु कहा गया।लेकिन चारों अपराधी लगातार जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर करते रहे।जिसमें का0 संतोष कुमार यादव के बाएं हाथ पर गोली लगने से घायल हो गए।पुलिस टीम की अपराधियों के साथ मुठभेड में तीन शातिर अपराधियों को गोली लगी।चारों शातिर अपराधी अवधेश निषाद पुत्र दयाराम निषाद निवासी शाहपुर जनपद अंबेडकरनगर के दाहिने पैर में,इंद्रेश निषाद पुत्र मुखलाल निवासी गौहनार अम्बेडकरनगर दाहिने पैर में,राजेंद्र निषाद पुत्र श्रीराम बाएं पैर में निवासी घुरहुपुर बसखारी अम्बेडकरनगर घायल हो गये।अमीर उल्ला उर्फ मीरू पुत्र जान मोहमद निवासी गोहनारपुर अम्बेडकर नगर को स्वाट व कोतवाली रुदौली की सयुक्त पुलिस टीम ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जिनके कब्जे से 3 अवैध तमंचा,6 खोखा कारतूस व 7अदद जिंदा कारतूस 315 बोर घटना में प्रयुक्त 2 वाहन सुपर स्प्लेंडर UP50 BJ6149 एव बिना नंबर की मोटर साइकिल 50000/ नगद बरामद हुए हैं।इसके अलावा यह अभियुक्त गण पूर्व में भी जनपद अम्बेडकर नगर एंव बस्ती से भी जेल भेजे जा चुके है।
[5/28, 11:53] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान*
*मवई चौराहा पर फिर शुरू हुआ वाहन चेकिंग अभियान*
भेलसर(अयोध्या)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मवई पुलिस ने मवई चौराहा पर दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया।प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में मवई चौराहा पर चलाये गये चेकिंग अभियान में 11 दोपहिया वाहनों का चालान किया गया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जिनके पास आर सी,बीमा,ड्राइविंग लाइसेंस,हाई सिक्योरटी नम्बर प्लेट तथा हेलमेट नही थे उन दो पहिया वाहनों का चालान किया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि अब नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जायेगा।थाना प्रभारी नीरज सिंह ने दो पहिया वाहन चालकों से अपील की कि वाहन चालक वाहन चलाते समय हेलमेट सहित वाहन के समस्त कागजात अपने साथ रखें इसके अलावा अपने वाहनों में हाई सिक्योरटी वाली नम्बर प्लेट अपने वाहन में अवश्य लगायें ऐसा न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
[5/28, 11:53] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
*किताब लेने गई 14 वर्षीय बालिका गायब*
भेलसर(अयोध्या)मवई थान क्षेत्र के एक गांव से किताब लेने गई बालिका गायब हो गई।परिजनों ने मवई थाना में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार मवई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हुनहुना निवासी 14 वर्षीय बालिका गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे घर से किताब लेने के लिए मवई चौराहा कहकर निकली थी।जब काफी समय बीतने पर बालिका घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की तब बालिका की साइकिल पटरंगा रोड पर पंडित मेडिकल स्टोर के सामने मिली।बालिका के घर न लौटने पर परिजनों ने बालिका काफी पता किया लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चलने पर बालिका के भाई ने मवई थाना में बालिका के गायब होने की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।इस सम्बन्ध थानाध्यक्ष मवई नीरज सिंह ने बताया कि गायब बालिका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बालिका की तलाश की जा रही है।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अलीगढ़31अक्टूबर25*मंदिर की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिखने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार !!