अयोध्या से अब्दुल जब्बार की रिपोर्ट
अयोध्या28जुलाई24*दरवाजे की कुंडी तोड़कर नगदी जेवरात सहित मोटर साइकिल उठा ले गए चोर
मवई थाना क्षेत्र महाराजताल गांव का है मामला
संग्रह अमीन के घर हुई चोरी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दर्ज किया चोरी का मुकदमा
भेलसर(अयोध्या)मवई चौराहा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 पर स्थित महाराजताल गांव में चोरों ने एक संग्रह अमीन के घर को निशाना बनाया।चोर दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए और 20 हजार की नगदी कीमती जेवरात के अलावा एक ग्लैमर बाइक लेकर फरार हो गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सी ओ रूदौली आशीष निगम व मवई थानाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी ने पीड़ित से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली।
बताते चले तहसील रुदौली में संग्रह अमीन पद पर कार्यरत मवई थाना क्षेत्र के महाराज ताल गांव निवासी गोकरन नाथ पुत्र शोभाराम का राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे ही मकान स्थित है।इन्होंने बताया ये शुक्रवार की रात्रि करीब 10 बजे भोजन करके परिवार समेत घर की छत पर सोने चले गए।सुबह करीब साढ़े 4 बजे जब पीड़ित की पत्नी सोकर उठी और छत से नीचे आई।तब उसे अपने घर के दरवाजे खुले दिखाई पड़े।कुंडी टूटी पड़ी थी।उसने गोहार लगाया।पत्नी की आवाज सुन संग्रह अमीन गोकरननाथ नीचे आए तो देखा उनकी मोटर साईकिल गायब है।कमरे का ताला टूटा है आलमारी खुली है।पीड़ित ने तत्काल डायल 112 के अलावा मवई एसओ को घटना की जानकारी दी।मवई एसओ संदीप त्रिपाठी ने कहा कि मामले में पीड़ित की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों का पता लगाया जा रहा है।
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।