अयोध्या28अगस्त24*सपा नेता डॉक्टर पुष्कर यादव ने सपा सुप्रीमो से की मुलाकात*
🟩🟩🟩🟩🟩🟩🟩🟩🟩
*मिल्कीपुर सीट सपा को जिताने का किया वादा , मिल्कीपुर सपा को जिताकर लाऊंगा – पुष्कर यादव*
🟧🟧🟧🟧🟧🟧🟧🟧🟧
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के बेहद तेज तर्रार व शिक्षित नेता पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पुष्कर यादव ने सपा सुप्रीमो से की मुलाकात । सपा सुप्रीमो ने सपाइयों को मिल्कीपुर की जीत का दिया मंत्र सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अयोध्या जनपद के सभी वरिष्ठ नेताओं से मिलकर सपा को जिताने की अपील की। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव को ऐसा वैसा चुनाव न समझे मिल्कीपुर उपचुनाव सपा की प्रतिष्ठा का विषय है। जनता भाजपा से पूरी तरह से आक्रोशित है बदलाव की नजर से जनता एक आखिरी उम्मीद के रूप में सपा की ओर देख रही है। इसलिए आप सभी जमीनी स्तर पर मिल्कीपुर के उपचुनाव में प्रचार प्रसार में जुट जाएं तो वहीं उन्होंने डॉक्टर पुष्कर यादव को विशेष रूप से चुनाव में जुट जाने के लिए कहा ।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-