[26/12, 11:29 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
माइनर कटने से सैकड़ों बीघा किसानों की फसल जलमग्न
चार सौ मीटर तक माइनर की सफ़ाई न होने से कटी माइनर
भेलसर(अयोध्या)रुदौली क्षेत्र में माइनर कटने से सैकड़ों बीघा किसानों की फसल जलमग्न हो गई।चार सौ मीटर तक माइनर की सफ़ाई न होने से माइनर कटने की बात स्थानीय लोगों ने बताई।
जानकारी के अनुसार रूदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रौजागांव से इचौलिया के बीच से निकली छोटी नहर(माइनर)की लगभग चार सौ मीटर तक सफाई नहीं होने के कारण मंगलवार को माइनर के ऊपर से पानी बहने के कारण माइनर कट जाने कारण कल्लू,मुनीर,असीर,जमसीर,मतीन,मुफीद,हसीब,रसीद,सगीर,समीर,कादिर,मुशीर व मुसीबत सहित दर्जनों किसानों की लगभग एक सौ बीघा खेत मे लगे गन्ना,सरसों गेहूं आदि की लगी फ़सल जलमग्न हो गई है।किसानों की फ़सल जलमग्न हो जाने के कारण किसानो की फसलों को काफी हानि होने की सम्भावना है।इस सम्बन्ध में हल्का लेखपाल शैलेनद्र डूबे ने बताया कि माइनर कटने की जानकारी मिली है मौके पर जाकर जलमग्न हुई किसानों की फसलों निरीक्षण कर उसकी जांच रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी जाएगी।
[26/12, 11:29 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
भेलसर(अयोध्या)सीओ रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी के निर्देश पर मंगलवार को हाइवे से जुड़े सभी थानों व चौकियों पर वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान किया गया। सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी के निर्देशन में रुदौली सर्किल में हाइवे से जुड़े क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा विभिन्न चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इसी कड़ी में भेलसर चौराहा पर चलाए गए अभियान में कोतवाल देवेंद्र सिंह,एसएसआई वीरेंद्र कुमार राय,भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी,एसआई वंश राज सिंह,जयसिंह,शंकर लाल द्दारा वाहनों की चेकिंग एवं संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी दो पहिया व चार पहिया वाहनो को रोककर तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध नियम का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई है।
सीओ रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन व राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हाइवे से जुड़े सभी थानों व चौकी क्षेत्रों में चेकिंग अभियान लगाकर संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है और उनके वाहनों के कागजात चेक कर उनको यातायात नियमों का पालन करने के लिये निर्देशित जा रहा है।उन्होंने बताया कि हाईवे पर लगातार पेट्रोलिंग कराई जा रही है जिससे अवैध पार्किंग बना कर वाहन न खड़े हो और हाइवे से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।विभिन्न प्रदेशों से आने वाले दर्शनार्थियों व क्षेत्रीय लोगो को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके।
[26/12, 11:30 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के अवसर पर बांटे गए कम्बल
भेलसर(अयोध्या)देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने सर्व समाज के विकास से देश के विकास को जोड़ा।भूमिहीन गरीबों के लिए अंत्योदय योजना,प्रधानमंत्री सड़क योजना,हाईवे निर्माण जैसे विकास के फैसले लिए।
उक्त विचार विकास खंड रुदौली के डाक बंगला रुदौली पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस को संबोधित करते विधायक राम चंद्र यादव ने व्यक्त किए।विधायक ने कहा कि अटल जी ने निस्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा की।देश को राष्ट्रवादी राजनीति की नई विचारधारा दी।उनके विराट योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।कहा कि जीवन में गरीब और असहायों के लिए काम किया ।सुशासन दिवस पर पांच सौ असहाय,गरीब बुजुर्ग पुरूष व बृद्ध महिलाओं को विधायक रामचंद्र यादव,उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने वितरित किया।इस अवसर पर तहसीलदार राजेश वर्मा,नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव,राज किशोर सिंह,निर्मल शर्मा,दुर्गेश श्रीवास्तव,पंकज शर्मा,आशीष शर्मा,दिनेश यादव,विकास मिश्र,सचिन कसौधन,माधुरी सिंह आदि मौजूद रहे।
[26/12, 11:33 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
अंजुमन चिश्तियाए हक़ द्वारा बनाए गए शैखुल आलम गेट का हुआ भव्य उद्घाटन
दरगाह के सज्जादानशीन नय्यर मियां ने फीता काट कर किया उद्घाटन
भेलसर(अयोध्या)जिले के रुदौली में विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत शेख मखदूम अहमद अब्दुल हक़ का 607वाँ सालाना उर्स मनाया जा रहा है शहर की अंजुमन चिश्तिया ए हक द्वारा उर्स में आने वाले जायरीनों के स्वागत के लिए एक खूबसूरत गेट बनाया गया है जिसका उद्घाटन बीती रात दरगाह शैखुल आलम के सज्जादानशीन शाह अम्मार अहमद अहमदी उर्फ नय्यर मियां ने फीता काट कर किया।
अंजुमन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि नय्यर मियां का अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया इसके बाद अंजुमन के उपाध्यक्ष सुलतान खान ने मिष्ठान वितरित कर उर्स की बधाई दी एवं कमेटी अध्यक्ष एखलाक राजा ने आए हुए सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया।
आपको बता दें कि उर्दू कैलेंडर के जमादुससानी महीने की पहली तारीख से दरगाह में सज्जादानशीन शाह अम्मार अहमद अहमदी की अध्यक्षता में महफिले समा(कव्वाली) शुरू हो जाती है इसके बाद 13 तारीख से 15 तारीख तक उर्स के मुख्य कार्यकम होते है जिसमे देश विदेश से हजारों जायरीन आते है।उद्घाटन के मौके पर नायब सज्जादानशीन अहमद मियां,शाह यूसुफ मियां,गजाली मियां,मो सलीम,मो अफजाल,अज़मी भयया,नूर मोहम्मद,परवेज,मुन्ना,हाफिज कुर्बान,रमजान,कलीम आदि मौजूद रहे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*