अब्दुल जब्बार
अयोध्या27अप्रैल25*रुदौली ब्लड डोनेशन ग्रुप ने पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को दी श्रद्धांजलि
फूंका आतंकवाद का पुतला
भेलसर(अयोध्या)जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद देशवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जिसे लेकर जगह जगह लोग आतंकवाद का पुतला फूंककर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार की शाम 7बजे रुदौली ब्लड डोनेशन ग्रुप द्वारा नगर पालिका के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क से मुख्य मार्ग होते हुई कोतवाली रुदौली तक कैडिल मार्च निकाल कर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस घटना से आक्रोशित नगरवासियों ने कोतवाली के सामने “पाकिस्तान मुर्दाबाद, देश के गद्दारों को गोली मारो व भारत माँगे बदला” का नारा लगाते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया।
रुदौली ब्लड डोनेशन ग्रुप द्वारा किए गए इस जोरदार प्रदर्शन में नगर के सैकड़ों लोग शामिल हुए। रूदौली ब्लड डोनेशन ग्रुप के सदस्य भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने जो हिंदू पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर उनको मौत के घाट उतारा वो बहुत ही शर्मनाक और कायराना हरकत है हम इसका बदला चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो पाकिस्तान के खिलाफ निर्णय लिए है देश उसके साथ है लेकिन निर्दोषों की हत्या का बदला इतना भयानक होना चाहिए कि आतंकियों की और उनके मददगारों की रूह काप जाए। मां कामख्या धाम नगर पंचायत के चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ला ने कहा कि आतंकियों ने जिस घृणित तरीके से निर्दोषों की जन की है उनको इसका उन्हीं की भाषा में कड़ा जवाब मिलना चाहिए। ग्रुप के सदस्य आमिर खान ने कहा कि इस कायरता पूर्ण हमले से हम सब दुखी हैं और अत्यंत क्रोधित भी हैं और हम सब रुदौली के लोग यह चाहते हैं कि इसका जवाब उनको मिले और आतंक के सर परस्तों को भी ठिकाने लगाया जाए। श्रद्धांजलि मार्च में बड़ी संख्या में नौजवान हाथों में आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद भारत मांगे बदला जैसे नारों की तख्तीयां लेकर चल रहे थे। इस श्रद्धांजलि मार्च में प्रमुख रूप से मां कामख्या धाम नगर पंचायत के चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता संजय अग्रवाल, पंकज शर्मा, शचींद्र शास्त्री, फ़राज़ हैदर, सभासद मुमताज, मकसूद आलम नूरी, सफ़ात, आशीष वैश्य, राम सनेही लोधी, मोहम्मद फरीद बाबा, मोहम्मद शारिक, मुजफ्फर अली, सरफराज, नीरज द्विवेदी, मोहम्मद जिया, अतुल पांडे, हरिओम कसौधन, नितिन गुप्ता एडवोकेट, श्यामजी गुप्ता, गुलाब चन्द सहित भारी संख्या में नगर के सभी वर्गों के लोग सम्मिलित रहे।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,