October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या26सितम्बर24*चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 बच्चियों के लिए बना वरदान*सराहनीय कार्य:

अयोध्या26सितम्बर24*चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 बच्चियों के लिए बना वरदान*सराहनीय कार्य:

अयोध्या26सितम्बर24*चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 बच्चियों के लिए बना वरदान*सराहनीय कार्य:

*दो बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया, तीन बच्चियों को लखनऊ से शिशु गृह भेजा*
*चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के कार्यों को सभी ने सराहा*

अयोध्या। 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन अयोध्या ने दो बच्चों को परिजनों को सौपा और तीन बालिकाओं को लखनऊ शिशु गृह संरक्षित किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्विनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में चाइल्ड हेल्पलाइन ने सराहनीय कार्य करते हुए दो बच्चों को उनके माता व दादी को सुपुर्द किया। जबकि तीन बालिकाओं को लखनऊ शिशु बाल गृह भेजा गया है। जहां उनके उज्जवल भविष्य तय होगा। ज्ञात हो की इन बालिकाओं का पिता बहुत अधिक नशा करता था, जिसके कारण बालिकाओं की मां एक वर्ष पूर्व घर से चली गई थी। उसके उपरांत बालिकाओं की देखभाल नहीं हो पा रहा था। पिता आए दिन बालिकाओं को मारता पिटता था। जिसके कारण एक बालिका घर छोड़कर मजदूरी करने जाती थी, दो बच्चियों पास के मंदिर में अक्सर सोती थी आसपास के लोग दोनों का बच्चियों का ख्याल रखते थे। परंतु एक दिन इनको चोट लग गई। जिस कारण सब डर गए, और 1098 हेल्पलाइन पर सूचना दी 1098 की टीम बढ़ई टोला ग्राम शाहगंज थाना इनायत नगर मौके पर पहुंचकर पिता विजय चौहान से बात की। पिता द्वारा बच्चियों को देने से मना कर दिया गया। परंतु बच्चिया पिता के साथ नहीं रहना चाहती हैं। बच्चियों को इनायतनगर थाने की पुलिस 112 द्वारा पांच बच्चों को वन स्टाफ केंद्र लाया गया।
जहां बच्चों का मेडिकल कराके चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम काउंसलर माधुरी, सुपरवाइजर प्रीति घनश्याम अमृता व सुनीता द्वारा सी डबलू सी CWC के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसमें से दो बच्चों को घर भेजा गया। वह तीन बच्चियों को लखनऊ शिशु गृह संरक्षित करवाया गया। स्थानीय जनों ने इस कार्य की काफी सराहना किया है।

Taza Khabar