November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या26नवम्बर24*वरिष्ठ अधिवक्ता गया शंकर कश्यप नगर पालिका के अधिवक्ता नियुक्त

अयोध्या26नवम्बर24*वरिष्ठ अधिवक्ता गया शंकर कश्यप नगर पालिका के अधिवक्ता नियुक्त

अब्दुल जब्बार

अयोध्या26नवम्बर24*वरिष्ठ अधिवक्ता गया शंकर कश्यप नगर पालिका के अधिवक्ता नियुक्त

भेलसर(अयोध्या)वरिष्ठ अधिवक्ता गया शंकर कश्यप को नगर पालिका परिषद रुदौली का अधिवक्ता नियुक्त किया गया है।
पालिका अध्यक्ष जब्बार अली ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की नगर पालिका परिषद रुदौली से संबंधित तहसील स्तर पर चल रहे वादों की पैरवी के लिए पालिका कार्य हित में गयाशंकर कश्यप को अधिवक्ता नामित किया गया है। उन्होंने अपेक्षा की है किसी गया शंकर वादों से संबंधित अभिलेखों का रखरखाव/अनुश्रवण/ पालिका का पक्ष/साक्ष्य समयान्तर्गत न्यायालय में प्रस्तुत कर करवाई सुचारू रूप से संपादित करेंगे।श्री कश्यप को नगर पालिका का अधिवक्ता नियुक्त करने पर सभासदों ने खुशी का इजहार किया है।

Taza Khabar