अब्दुल जब्बार
अयोध्या26नवम्बर24*वरिष्ठ अधिवक्ता गया शंकर कश्यप नगर पालिका के अधिवक्ता नियुक्त
भेलसर(अयोध्या)वरिष्ठ अधिवक्ता गया शंकर कश्यप को नगर पालिका परिषद रुदौली का अधिवक्ता नियुक्त किया गया है।
पालिका अध्यक्ष जब्बार अली ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की नगर पालिका परिषद रुदौली से संबंधित तहसील स्तर पर चल रहे वादों की पैरवी के लिए पालिका कार्य हित में गयाशंकर कश्यप को अधिवक्ता नामित किया गया है। उन्होंने अपेक्षा की है किसी गया शंकर वादों से संबंधित अभिलेखों का रखरखाव/अनुश्रवण/ पालिका का पक्ष/साक्ष्य समयान्तर्गत न्यायालय में प्रस्तुत कर करवाई सुचारू रूप से संपादित करेंगे।श्री कश्यप को नगर पालिका का अधिवक्ता नियुक्त करने पर सभासदों ने खुशी का इजहार किया है।
More Stories
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
भोगनीपुर06जुलाई25* विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चापारघाटा
बिजनौर06जुलाई25*वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने किया वृक्षारोपण