अयोध्या26नवम्बर23*जलकल विभाग की उदासीनता के कारण अयोध्या रेलवे स्टेशन के आसपास क्षेत्र में पानी का पड़ा अकाल।
जल कल विभाग की उदासीनता के चलते अयोध्या के कजियाना, कोटिया मोहल्ला, मिठ्ठूपुर मुराई टोला, अयोध्या रेलवे स्टेशन के आसपास क्षेत्र में पानी का पड़ा अकाल । पानी सप्लाई कई दिनों से है बंद। गत 1 महीने से यहां पर पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जिसके चलते स्थानीय लोग काफी दुखी और परेशान हैं। कई बार शिकायत के बावजूद भी अभी तक यहां पर जलापूर्ति नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने मांग किया है कि जल कल विभाग जल्द से जल्द यहां पर जला पूर्ति की व्यवस्था करें। नई पाइप लाइन की सप्लाई बहाल करें, ताकि लोगों को समय से पानी की सप्लाई हो सके।
More Stories
*गोंडा19जुलाई25* का “करोड़पति बाबू” बेनकाब*
अयोध्या19जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
नई दिल्ली*शनिवार, 19 जुलाई 2025यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मुख्य समाचार*