अयोध्या26अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 11 बजे तक अयोध्या की महत्वपूर्ण खबरें
[26/04, 9:31 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
राम मंदिर के मुख्य मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार के साथ परकोटे में लगये जाने वाली पांचो मूर्तियां पहुंची राम जन्मभूमि, राम मंदिर परिसर में रखा गया सुरक्षित, अक्षय तृतीया के मौके पर मुख्य मंदिर के प्रथम तल और परकोटे के मंदिरों में पहुंचाई जाएगी मूर्तियां, शुभ मुहूर्त देखकर होगी स्थापना, सूत्रों के हवाले से खबर, गंगा दशहरा के मौके पर राम मंदिर में मुख्य मंदिर के प्रथम तल की राम दरबार की मूर्ति और परकोटे में लगाई जाने वाली मूर्तियों की होगी स्थापना,तीन दिवसीय अनुष्ठान के जरिए गंगा दशहरा के मौके पर की जाएगी स्थापित।
[26/04, 9:31 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
हनुमानगढ़ी में एक नई परंपरा की होगी शुरुआत, गद्दी नशीन महंत प्रेमदास करेंगे राम लला का दर्शन, अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे करेंगे सरयू में शाही स्नान शाही स्नान के बाद रवाना होंगे भगवान राम लला के दरबार के लिए, सरयू घाट से भगवान राम लला के बीच में 40 स्थानो पर होगी पुष्प वर्षा, हेलीकॉप्टर से भी होगी पुष्प वर्षा, शोभायात्रा में हाथी घोड़े ऊंट भी होंगे शामिल,हनुमानगढ़ी के चारों पट्टी सागरीया पट्टी, उज्जैनिया पट्टी, बसंतिया पट्टी व हरिद्वार पट्टी के महंत व पंच भी होंगे शामिल, गृहस्थ भी होंगे शामिल, हनुमानगढ़ी के इतिहास में अब तक 52 बीघा के बाहर कोई नहीं निकला था गद्दी नसीन महंत, सदियों पुरानी परंपरा तोड़कर एक नई परंपरा की हो रही शुरुआत, सागरीया पट्टी के पंच संजय दास का दावा, पिछले 3 महीने से हनुमान जी गद्दी मशीन महंत को कर रहे थे प्रेरित, करें प्रभु राम लला का दर्शन, हनुमानगढ़ी की तरफ से प्रभु राम लला को लगाया जाएगा 56 भोग।
[26/04, 9:31 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: सरयू नदी में होगा फ्लोटिंग बाथिंग कुंड का निर्माण
फ्लोटिंग पर रहेंगे और भी अत्याधुनिक इंतजाम
अयोध्या। अयोध्या में पर्यटन और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सरयू नदी में फ्लोटिंग बाथिंग कुंड का निर्माण किया जाएगा। यह कुंड आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें एक समय में 300 श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे। यह कदम अयोध्या के मेलों और धार्मिक आयोजनों की भीड़ को देखते हुए उठाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक स्नान की व्यवस्था मिल सके।
More Stories
अयोध्या09मई25*सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, अयोध्या धाम स्थित संत गुरु रविदास सत्संग भवन का करेंगे लोकार्पण,
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*
कानपुर देहात 09 मई 2025*माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों / शिल्पियों के समन्वित