ब्रेकिंग
अयोध्या26अक्टूबर*रामलला के दर्शन अवधि व आरती की अवधि में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने किया बदलाव।
श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी जानकारी। सुबह 6:30 बजे होगी राम लला की जागरण आरती। 30 भक्त जागरण आरती में हो सकेंगे शामिल।राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय पर जागरण आरती के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन।सुरक्षा मानक को पूरा करने के बाद 30 भक्तों को दिया जाएगा जागरण आरती में प्रवेश। रामलला के दर्शन अवधि में भी किया गया बढ़ोतरी ।सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक श्रद्धालु कर सकेंगे रामलला का दर्शन।भोग आरती में भी 30 भक्त हो सकेंगे शामिल।12:00 बजे दोपहर में होगी भोग आरती। 2:00 बजे पुनः खुलेगा दूसरी पाली में रामलला का कपाट। शाम 7:00 बजे तक श्रद्धालु कर सकेंगे रामलला का दर्शन।शाम 7:30 बजे होगी सांय काल भोग आरती। भोग आरती में 60 राम भक्त हो सकेंगे सामिल।लेना होगा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय से प्रवेश पत्र। 29 अक्टूबर से शुरू कर रहा है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दर्शन अवधि में विस्तार। पूर्व में सुबह 7:00 से 11:00 और शाम 2:00 बजे से 6:00 बजे तक ही होता था रामलला का दर्शन। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन के बाद से रामलला के दर्शन अवध में शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन ऋतु में नहीं किया जाता था बदलाव। स्थाई तौर पर समय अवधि में की गई बढ़ोतरी।
More Stories
सहारनपुर15अक्टूबर25*मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम का सराहनीय कार्य…
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *