अयोध्या से अब्दुल जब्बार की रिपोर्ट यूपीआजतक
अयोध्या26अक्टूबर23*विवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत टांडा खुलासा में अपने घर मे मां बेटी रहती थीं मां किसी काम से गांव में पड़ोस में किसी यहां गई थी जब बुधवार को लगभग पांच बजे मां घर वापस लौटी तो उसने अपनी बेटी को फांसी पर लटकते देखकर दंग रह गई और इसकी सूचना पड़ोसियों को दी।यह सुनते ही काफी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर महिला का शव फांसी के फंदे से लटकते देखकर दंग रह गए और इसकी सूचना रूदौली कोतवाली पुलिस को दी।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक इशहाक खान,उपनिरीक्षक शेखर सिंह व महिला का0 ज्योति सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाकर शव को कब्जे में लेकर नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव की मौजूदगी में पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महिला की शादी ग्राम पंचायत नरौली से हुई थी और उसके एक सात या आठ माह का बच्चा भी है।
इस सम्बंध में उपनिरीक्षक इशहाक खान ने बताया की ग्राम टांडा खुलासा में बुधवार की शाम को पांच बजे राबिया पुत्री मोहम्मद रईस 23 वर्ष ने अपने घर के कमरे लगे कुंढ़े में दुपट्टा को गले बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।बताया कि मृतक के शव को नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव की मौजुदगी में पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें