[25/11, 11:42 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में किया दर्शन पूजन, अयोध्या पहुंचे हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का बयान, भगवान राम लला के भव्य मंदिर में विराजमान होने की हनुमान जी कर रहे हैं प्रतीक्षा, हनुमान के रूप में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या को संवारने का कर रहे हैं कार्य,अयोध्या दीपावली से रहेगी जगमगाती,श्री राम अपने जन्म स्थान को प्राप्त करें और अयोध्या देश की जनता श्री राम को करें प्राप्त इसकी है प्रतीक्षा,22 जनवरी को प्रधानमंत्री भगवान श्री राम को उनके स्थान पर विराजमान करके अपने आप को करेंगे साष्टांग समर्पित,पूर्व में अयोध्या अन्य तीर्थ की अपेक्षा दिखाई पड़ती थी सूनी,भगवान राम को यहां आना है तो अयोध्या को दूसरे रूप में भगवान ने खुद दिया है निखार,भगवान ने माध्यम बनाया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, अयोध्या के साथ काशी और उज्जैन भी रहा है अब बदल, हर तरफ हो रहा है बदलाव, चाहे हो बद्रीनाथ या फिर केदारनाथ, उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों पर हिमाचल के राज्यपाल ने कहा मजदूरों के बचाव उनके हितों के लिए जितना संभव हो रहा प्रयास,भगवान की कृपा से सब होगा ठीक– शिव प्रताप शुक्ला राज्यपाल हिमाचल प्रदेश
[25/11, 11:42 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल आज अयोध्या के दौरे पर, मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल पहुंचा अयोध्या, दोपहर 1:15 पर राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरेगा हेलीकॉप्टर, राम लला का करेंगे दर्शन पूजन, राम मंदिर निर्माण का भी करेंगे अवलोकन, उत्तर प्रदेश सरकार ने गुजरात भवन के लिए बूथ नंबर 4 के पास शाहनवाजपुर में दी है जमीन।
[25/11, 11:43 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
महिला श्रद्धालु की पिटाई का मामला, पुलिस ने पीड़ित महिला श्रद्धालु के पति के तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा, सामान खरीदने को लेकर महिला श्रद्धालु और दुकानदारों में हुई थी अनबन, शिव शंकर शुभम सौरभ और मुन्ना के खिलाफ दर्ज हुआ मारपीट की धाराओं में मुकदमा,मोल भाव को लेकर झांसी निवासी महेश मिश्रा और उनकी पत्नी से दुकानदारों पर मारपीट का है आरोप,फिल्मी अंदाज में दौड़ा-दौड़ा कर हुई थी महिला श्रद्धालु की पिटाई,मारपीट में महिला श्रद्धालुओं के सर में आई थी चोट, थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र के कनक भवन मंदिर के पश्चिमी गेट पर हुई थी महिला श्रद्धालु से मारपीट की वारदात, थाना राम जन्मभूमि में दर्ज हुआ मुकदमा।
[25/11, 11:44 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
महिला श्रद्धालु की पिटाई का मामला, पुलिस ने पीड़ित महिला श्रद्धालु के पति के तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा, सामान खरीदने को लेकर महिला श्रद्धालु और दुकानदारों में हुई थी अनबन, शिव शंकर शुभम सौरभ और मुन्ना के खिलाफ दर्ज हुआ मारपीट की धाराओं में मुकदमा,मोल भाव को लेकर झांसी निवासी महेश मिश्रा और उनकी पत्नी से दुकानदारों पर मारपीट का है आरोप,फिल्मी अंदाज में दौड़ा-दौड़ा कर हुई थी महिला श्रद्धालु की पिटाई,मारपीट में महिला श्रद्धालुओं के सर में आई थी चोट, थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र के कनक भवन मंदिर के पश्चिमी गेट पर हुई थी महिला श्रद्धालु से मारपीट की वारदात, थाना राम जन्मभूमि में दर्ज हुआ मुकदमा।

More Stories
उन्नाव27अक्टूबर25*28.10.2025 को प्रातः 12ः30 बजे से तहसील हसनगंज, जनपद उन्नाव में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।
पूर्णिया बिहार27अक्टूबर25*छठ पर्व के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुलभ बनाये रखने को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*