अयोध्या25नवम्बर23*मर्यादा नगरी की पुलिस आखिरकार चेती, दुकानदारों पर दर्ज किया FIR*
अयोध्या।
महिला श्रद्धालु की पिटाई का मामला, पुलिस ने पीड़ित महिला श्रद्धालु के पति के तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा, सामान खरीदने को लेकर महिला श्रद्धालु और दुकानदारों में हुई थी अनबन, शिव शंकर शुभम सौरभ और मुन्ना के खिलाफ दर्ज हुआ मारपीट की धाराओं में मुकदमा,मोल भाव को लेकर झांसी निवासी महेश मिश्रा और उनकी पत्नी से दुकानदारों पर मारपीट का है आरोप,फिल्मी अंदाज में दौड़ा-दौड़ा कर हुई थी महिला श्रद्धालु की पिटाई,मारपीट में महिला श्रद्धालुओं के सर में आई थी चोट, थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र के कनक भवन मंदिर के पश्चिमी गेट पर हुई थी महिला श्रद्धालु से मारपीट की वारदात, थाना राम जन्मभूमि में दर्ज हुआ मुकदमा।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने लक्ष्मण मेला मैदान पर गोमती के तट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर प्रार्थना की।
अयोध्या27अक्टूबर25*25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियों में तेजी आई।
दिल्ली27अक्टूबर25* चुनाव आयोग ने SIR को लेकर बड़ा एलान किया है