अयोध्या से अब्दुल जब्बार
अयोध्या25दिसम्बर24*थाना मवई पुलिस ने जुआ खेल रहे तीन अभियुक्तों को ताश के पत्ते व रूपये आदि के साथ किया गिरफ्तार
भेलसर(अयोध्या)थाना मवई पुलिस ने जुआ खेल रहे तीन अभियुक्तों को ताश के पत्ते व रूपये आदि के साथ गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम ने बताया कि थानाध्यक्ष मवई संदीप कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना मवई द्वारा अभियुक्त गंगाराम कोरी पुत्र स्व0 मथुरा प्रसाद उम्र करीब 52 वर्ष,सुरेश कुमार पुत्र रामचन्दर उम्र करीब 48 वर्ष,मुन्ना लाल पुत्र स्व0 दुर्गाप्रसाद उम्र करीब 36 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम रजनपुर थाना मवई को रामसुफल के खेत में आम के पेड़ के नीचे बहद ग्राम रजनपुर से गिरफ्तार कर अभियुक्त के पास से 02 अदद पुलिन्दा में चिटबन्द शुदा जिसमें (मालफड़ से 442 रुपये व माल जामा तलाशी 730 रुपये कुल 1172 रूपये नगद) व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद कर अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 209/24 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारकर्ता में प्र0उ0नि0 शिवम सिंह थाना मवई, हे0का0 मो0 फारुक थाना मवई,का0 रामाश्रय यादव थाना मवई,विशाल यादव थाना मवई,विजय शंकर यादव थाना मवई शामिल रहे।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*