अब्दुल जब्बार
अयोध्या24सितम्बर25*मवई को मिला नया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, 60 छात्रों को ही मिलेगा प्रवेश
49 करोड़ की लागत से तैयार हुआ आधुनिक भवन
जल्द शुरू होंगी चिकित्सा सेवाएं
भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड मवई क्षेत्र के
मांजनपुर गांव में निर्मित आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज अब क्षेत्रवासियों को समर्पित होने जा रहा है। लगभग 49 करोड़ रुपए की लागत से बना यह कॉलेज आने वाले समय में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और छात्रों को शिक्षा का अवसर प्रदान करेगा।कॉलेज का निर्माण कार्य वर्ष 2021-22 में शुरू कराया गया था। इसका जिम्मा कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज को सौंपा गया था। निर्धारित समय सीमा में संस्था द्वारा भवन का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।
कॉलेज के नोडल अफसर डॉ. महेंद्र सिंह विष्णु ने जानकारी दी कि मेडिकल कॉलेज और चिकित्सालय का भवन तैयार हो चुका है। इसे हैंडओवर करने को लेकर प्रारंभिक 2 वर्षों तक चिकित्सा सेवाएं और ओपीडी जैसी सुविधाएं शुरू की जाएंगी।इसके बाद जब चिकित्सा सेवाएं CCIM (सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन) के मानकों पर खरी उतरेंगी तब यहां पूर्ण शैक्षणिक गतिविधियां आरंभ होंगी।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में इस कॉलेज में 60 छात्रों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इससे स्थानीय छात्रों को आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे।
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इस कॉलेज के शुरू होने से क्षेत्र में न केवल चिकित्सा सुविधा बेहतर होगी बल्कि युवाओं को रोजगार और पढ़ाई का बड़ा अवसर भी मिलेगा।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह