अयोध्या से अब्दुल जब्बार
अयोध्या24मार्च25*रुदौली अग्नि शमन फायर स्टेशन का महानिदेशक ने किया निरीक्षण
भेलसर(अयोध्या)महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवाएं उत्तर प्रदेश आदित्य मिश्रा द्वारा फायर स्टेशन रुदौली का निरीक्षण किया गया। फायर स्टेशन के कंट्रोल रूम स्टोर रूम कार्यालय व बैरक के साथ-साथ प्रांगण में लगे पेड़ पौधों का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया व फायर स्टेशन की कार्य शैली व रखरखाव की प्रशंसा की।उन्होंने आगामी सीजन को देखते हुए समस्त कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए तथा किसी भी अग्निकांड में जीव रक्षा पर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही। श्री मिश्रा ने पिछले एक साल के कार्यो की समीक्षा की तथा किये गए कार्यो पर संतोष व्यक्त किया।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नायर व मुख्य अधिकारी अयोध्या ,महेंद्र प्रताप सिंह ,प्रभारी अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार पांडे, लीडिंग फायरमैन कमलेश कुमार मिश्रा , फायरमैन सद्दाम हुसैन,फायरमैन गोपेश रावत, फायरमैन फैयाज अहमद, फायरमैन राम बहादुर, फायरमैन पवन सिंह, फायरमैन अनूप पांडे, फायरमैन शिवानंद यादव,फायरमैन सतीश गंद मौजूद रहे।

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*