अब्दुल जब्बार
अयोध्या24दिसम्बर23*मदरसा जामिया चिश्तिया दरगाह शरीफ का 22 वां जलसा दस्तार बंदी सम्पन्न
भेलसर(अयोध्या)मदरसा जामिया चिश्तिया दरगाह शरीफ का 22 वां जलसा दस्तार बंदी(दीक्षांत समारोह)खानकाह शेखुल आलम में भव्य रूप से मनाया गया। जिसमे सियासी समाजी सूफ़ी विद्वानों का जमाउड़ा रहा।जलसे के मुख्य वक्ता जामिया निजामिया हैदराबाद के मुफ्ती जियाउद्दीन नक्शबंदी व आल इंडिया उलेमा मशायक बोर्ड के अध्यक्ष मो अशरफ अशरफी जिलानी किचौछा शरीफ थे। जलसे की अध्यक्षता दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन व मुतवल्ली शाह अम्मार अहमद अहमदी नय्यर मियां ने व संचालन मौलाना शाबान उल्लाह साबरी ने किया।
मदरसे से हाफिज व आलिम की शिक्षा प्राप्त करने के बाद 21 छात्रों को हाफिज व 2 छात्रों को आलिम की डिग्री प्रदान की गई।क्षेत्रीय विधायक राम चंद्र यादव ने दरगाह शरीफ पहुंच कर नय्यर मियां से मुलाकात कर जलसे की बधाई दी व छात्रों का उत्साहवर्धन किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विधायक मिल्कीपुर अवधेश प्रसाद रावत दरगाह शरीफ पहुंच कर जलसे में शामिल हुए। नय्यर मियां ने अतिथियों को बुके व पुस्तक दे कर स्वागत किया।मदरसे के जलसे में आए दोनो मुख्य वक्ताओं ने इस्लाम धर्म व सूफियों द्वारा शिक्षा को महत्व दिए जाने पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए शिक्षा हर हाल में ग्रहण करने का आह्वाहन किया।जलसे की अध्यक्षता कर रहे सज्जादा नशीन नय्यर मियां ने अपने अध्यक्षीय भाषण में मदरसा जामिया चिश्तिया के शुरू करने के मकसद और इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अच्छी तालीम की सख्त जरूरत को देखते हुए मैने बहुत मेहनत व लगन से इस मदरसे को कायम किया।मैंने किसी से मुकाबला करना नही बल्कि इस मदरसे में उच्च स्तर की शिक्षा सूफियों के संदेश को लक्ष्य बनाया जिसकी बदौलत आज इस मदरसे का शिक्षा का स्तर शिखर पर पहुंचा। जलसे को मौलाना अमजद अली साबरी,मुफ्ती शफी आलम,मौलाना शराफत हुसैन,मौलाना मुजम्मिल क़ादरी,मौलाना राशिद निजामी,मौलाना हकीक साबरी ने सम्बोधित किया।जलसे में लखनऊ की हज़रत शाह मीना की दरगाह के सज्जादा नशीन राशिद मिनाई,बांसा शरीफ के सज्जादा नशीन उमर जिलानी,जब्बार अली चेयरमैन रुदौली,मो0 अली पूर्व जिला पंचायत सदस्य,रिजवान रसूल,सभासद ताज उद्दीन पप्पू,आशीष वैश्य,कुलदीप सोनकर,गुलाम अंसारी,मो0 उवैस उर्फ मुन्ना उस्मानी,पूर्व प्रमुख मुनव्वर अली,हाजी अमानत अली,जहीर खान,हाफिज सबा उद्दीन,उस्मान अंसारी,मुकीम चुनने,अख्तर अली खान,राज किशोर सिंह,राजन मिश्रा विशेष रूप से शामिल हुए।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर