November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या24दिसम्बर23*बालिका इंटर कालेज में शुभांकर सोसायटी ने बहुमुखी प्रतिभा कार्यक्रम आयोजित किया

अयोध्या24दिसम्बर23*बालिका इंटर कालेज में शुभांकर सोसायटी ने बहुमुखी प्रतिभा कार्यक्रम आयोजित किया

अब्दुल जब्बार

अयोध्या24दिसम्बर23*बालिका इंटर कालेज में शुभांकर सोसायटी ने बहुमुखी प्रतिभा कार्यक्रम आयोजित किया

भेलसर(अयोध्या)राजकीय बालिका इंटर कालेज रूदौली में रविवार को शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में बहुमुखी प्रतिभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में लोकतंत्र में मतदान का महत्त्व पर निबंध प्रतियोगिता,पर्यावरण संरक्षण पर प्रतियोगिता,नशे के दुष्परिणाम पर पोस्टर प्रतियोगिता,नारी सशक्तिकरण पर भाषण प्रतियोगीता का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम का संचालन श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम रुदौली अन्शिका दिक्षित व तहसीलदार रुदौली राजेश वर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
पर्यावरण संरक्षण निबंध प्रतियोगिता में अक्शा नाज ने प्रथम,लोकतंत्र में मतदान पर वैष्णवी चौरसिया ने प्रथम,नशा मुक्ति पर अन्जली चौरसिया ने प्रथम,नारी सशक्तिकरण पर अदीबा ज़हरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या आफ़रीन फात्मा ने किया।
एसडीएम रुदौली आंशिक दीक्षित ने कहा की शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से लोकतंत्र मे अपना मत व परिवार,समाज के लोगो को कैसे मतदान के लिए प्रेरित करे उस पर व्याखयान दिया और कहा की सोसाइटी का यह प्रयास समाज को एक नई दिशा देगा। तहसीलदार रुदौली राजेश वर्मा ने कहा सोसायटी द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों में चेतना भरने का कार्य किया है।सोसाइटी के प्रबंधक चेयरमैन रमेश कुमार यादव ने कहा कि सोसायटी लगातार पर्यावरण संरक्षण,नशा मुक्ति,शिक्षा व विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है। उक्त अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी तन्जीम फतिमा,मिडिया प्रभारी अबुबकर,सदस्य वीरेंद्र यादव,अनुभव,इंटर कालेज की शिक्षिका सबा उस्मानी,अलका सोनी,यामनी,रचना,निकहत,यास्मीन,शादमा ख़ातून सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Taza Khabar