November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या24दिसम्बर23*कबड्डी में जीजीआईसी रुदौली और वॉलीबॉल में गौरिया मऊ टीम ने मारी बाजी

अयोध्या24दिसम्बर23*कबड्डी में जीजीआईसी रुदौली और वॉलीबॉल में गौरिया मऊ टीम ने मारी बाजी

अब्दुल जब्बार

अयोध्या24दिसम्बर23*कबड्डी में जीजीआईसी रुदौली और वॉलीबॉल में गौरिया मऊ टीम ने मारी बाजी

भेलसर(अयोध्या)युवा कल्याण एवं पार्टी रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन सत्यनामी विद्यापीठ इंटर कॉलेज शुक्लापुर रुदौली में किया गया।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोहर उपाध्याय ने बताया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान सभा रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने फीता काटकर किया एवं खेल प्रतियोगिता में ऐथलेटिक्स,कबड्डी,वॉलीबाल,लम्बीकूद एवं कुश्ती जैसे खेलों का आयोजन सब जूनियर,जूनियर एवं सीनियर वर्गों में किया गया।इस दौरान कबड्डी बालिका वर्ग में जी जीआईसी रुदौली एवं वॉलीबॉल में गौरिया मऊ की टीम ने बाज़ी मारी। साथ ही 100 मीटर बालिका वर्ग में सलोनी एवं बालक वर्ग में विजय कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।अन्य खेलों में भी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।बच्चों को मेडल,शील्ड,प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम में बीडीओ रूदौली अखिलेश कुमार गुप्ता,खेल प्रशिक्षक विनय प्रताप सिंह,अवनिंद्र तिवारी,अंजू,रजनीश तिवारी,ओमकार यादव एवं प्रांतीय रक्षक दल के जवान उपस्थित रहे।

Taza Khabar