October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या24अगस्त24*सरयू नदी खतरे के निशान से 38 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है

अयोध्या24अगस्त24*सरयू नदी खतरे के निशान से 38 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है

अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट

अयोध्या24अगस्त24*सरयू नदी खतरे के निशान से 38 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है जिसके चलते त्रयाई बेल्ट के लोग परेशान है।

अयोध्या में सरयू नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है । सरयू नदी आजकल खतरे के निशान से 38 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। जिसके चलते अयोध्या सरयू स्नान की कई घाट पानी में समाहित हो गई है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से घाटों पर जल बैरिकेडिंग और जल पुलिस लगाए गए हैं। इतना ही नदी से सटे हुए इलाकों में जलमग्न की स्थिति हो गई है। किसानों की फैसले डूब गई हैं, मिट्टी का कटान तेज हो गया है। कुछ किसान बांधों पर षरण लिए हुए। अयोध्या केंद्रीय जल आयोग विभाग के अनुसार आज सरयू नदी खतरे के निशान से 38 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। बताया यह गया है कि नेपाल से और अन्य बांधो से पानी छोड़े जाने पर सरयू नदी में आशा तीत जल वृद्धि हुई है। इसके कारण नदी से सटे हुए इलाकों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और लोग बांधों की ओर प्लान कर रहे हैं। नदी से सटे हुए फसलों को काफी क्षति हुई है। अभी सरयू नदी में लगातार जल स्तर में वृद्धि हो रही है, जिसके कारण मांझा, कछार, तराई बेल्ट के लोग परेशान है। Visual…wkt वासुदेव यादव,अयोध्या