[23/12, 6:49 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
कैसरगंज के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे अयोध्या, कुश्ती संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह बबलू भी है मौजूद, अयोध्या में जगह-जगह हो रहा है भव्य स्वागत, सैकड़ो गाड़ियां लेकर अयोध्या पहुंचे हैं बृजभूषण शरण सिंह और उनके समर्थक,हनुमानगढ़ी का करेंगे दर्शन,बृजभूषण शरण सिंह के आगमन को लेकर शहर में लगा लंबा जाम, थोड़ी देर में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक अभी पहुंचेंगे अयोध्या।
[UP में पांच PPS अफसरों के तबादले
PPS अयोध्या प्रसाद सिंह एएसपी यातायात अयोध्या
PPS राजेंद्र कुमार गौतम एएसपी जनसंपर्क अधिकारी पुलिस मुख्यालय
PPS कपिल देव सिंह एएसपी पीएसी मुख्यालय लखनऊ
PPS अभय नाथ त्रिपाठी एएसपी इटावा
PPS निवेश कटिहार एएसपी अपराध गोरखपुर
PPS असित श्रीवास्तव एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा
[ब्रेकिंग
अयोध्या।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे अयोध्या, राम कथा संग्रहालय के बाहर दिया गया गॉड ऑफ ऑनर, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बृजेश पाठक का किया स्वागत, राम कथा संग्रहालय के सभागार में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की कर रहे समीक्षा बैठक, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लगने हैं मेडिकल कैंप, डॉक्टरों की लगनी है ड्यूटी, पैरामेडिकल स्टाफ की लगनी है ड्यूटी, बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ट्रस्टी अनिल मिश्रा व अन्य लोग मौजूद, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद।
[: ब्रेकिंग
शराब प्रेमियों के लिए खबर
अयोध्या।
दो विशेष पर्व पर प्रदेश में आबकारी विभाग ने शराब की फुटकर की दुकानों का खुलने का समय बढ़ाया, क्रिसमस के 1 दिन पहले 24 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से रात 11:00 बजे तक खुलेगी शराब की दुकान, नए वर्ष की 1 दिन पूर्व 31 दिसंबर को भी सुबह 10:00 बजे से रात 11:00 बजे तक खुलेगी शराब की दुकान, राजस्व बढ़ाने के लिए आबकारी विभाग ने लिया निर्णय।
[ब्रेकिंग
अयोध्या।
डॉ भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के भी दिन बहुरेंगे, अयोध्या की गरिमा के अनुरूप सजाया संवारा जाएगा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, प्रदेश सरकार ने 49 करोड़ की धनराशि किया अवमुक्त, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने दी जानकारी, प्रदेश सरकार खेल नीति के तहत खिलाड़ियों की उत्थान और उनके समग्र चिंतन का सशक्त माध्यम किया तैयार, खेल नीति के तहत खेलों को मिलेगा बढ़ावा, सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन करने अयोध्या पहुंचे थे खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित था सांसद खेल प्रतियोगिता, विजई खिलाड़ियों को खेल मंत्री ने किया पुरस्कृत।
[23/12, 7:08 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
*यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान।*
20 जनवरी से आम लोगों के लिए अयोध्या राम मंदिर के दर्शन बंद हो जाएंगे।
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा,उद्घाटन का कार्यक्रम है।
23 जनवरी से आम लोगों के दर्शन शुरू हो जाएंगे।
इस दौरान पूजा, पाठ,धार्मिक कार्य चलते रहेंगे।
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
यूपी पुलिस केंद्र की एजेंसियों के संपर्क में भी है।
यूपी पुलिस की सभी स्पेशल यूनिट भी अयोध्या में तैनात रहेंगी।
प्लान के मुताबिक पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ।
राम मंदिर और अयोध्या एयरपोर्ट की सुरक्षा यूपी एसएसएफ के जिम्मे है ।
22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए होटल एसोसिएशंस, टैक्सी यूनियन के लोगों से भी वार्ता कर ली गई।
होटल वाले तय दाम से अधिक पैसा नहीं ले सकेंगे।
30 दिसंबर को अयोध्या जी एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रस्तावित है।
30 दिसंबर के लिए भी पुख़्ता तैयारियां कर ली गई हैं।
[23/12, 8:59 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
शराब प्रेमियों के लिए खबर
अयोध्या।
दो विशेष पर्व पर प्रदेश में आबकारी विभाग ने शराब की फुटकर की दुकानों का खुलने का समय बढ़ाया, क्रिसमस के 1 दिन पहले 24 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से रात 11:00 बजे तक खुलेगी शराब की दुकान, नए वर्ष की 1 दिन पूर्व 31 दिसंबर को भी सुबह 10:00 बजे से रात 11:00 बजे तक खुलेगी शराब की दुकान, राजस्व बढ़ाने के लिए आबकारी विभाग ने लिया निर्णय।
[23/12, 9:05 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
UP में लगभग 40 IPS अफ़सर SSP से DIG बने,2010 बैच के लगभग 40 IPS अफ़सर बने DIG.
IPS वैभव कृष्ण
IPS कलानिधि नैथानी
IPS गौरव सिंह
IPS प्रभाकर चौधरी
IPS संजीव त्यागी
IPS शगुन गौतम
IPS पूनम
IPS कुंतल किशोर
IPS हरीश चन्द्र
IPS सत्यार्थ अनिरुद्ध
IPS सतेंद्र कुमार
IPS शिव हरि मीना
IPS राहुल राज
IPS शफीक अहमद
IPS राधेश्याम
IPS कल्पना सक्सेना
IPS सुरेश्वर
IPS रामजी सिंह यादव
IPS संजय सिंह
IPS राम किशन
IPS राकेश पुष्कर
IPS मनोज कुमार सोनकर
IPS कुलदीप नारायण
IPS मनीराम सिंह
IPS किरण यादव
प्रमोद कुमार तिवारी
IPS शहाब रशीद खान
IPS एस आनंद
तथा कुछ अन्य अफ़सर बने DIG
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*