अब्दुल जब्बार
अयोध्या23जुलाई24*राम सेवक यादव इंटर कालेज के बच्चों व अध्यापकों का किया गया स्वास्थ्य परिक्षण
भेलसर(अयोध्या)आवासीय राम सेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज बाबा बाजार भवानीपुर रुदौली में बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय प्रांगण में बच्चों एंव समस्त विद्यालय परिवार का डाक्टर एस.एम.चंद्रा एम.डी.मेडिसिन लखनऊ के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य हमेशा बच्चों व स्टाफ के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते है। इसलिए रुदौली क्षेत्र के साथ-साथ जिले के आला अधिकारी भी इस विद्यालय की प्रशंसा करते हैं। उक्तअवसर पर प्रबंधक राजेश सिंह, प्रधानाचार्य डाक्टरअमिता सिंह,उप प्रधानाचार्य एलबी यादव, हॉस्टल इंचार्ज पी.सी चौरसिया, परीक्षा प्रमुख विकास यादव, प्राइमरी इंचार्ज राम मूर्ति यादव,सहायक अध्यापक मनमोहन सिंह,मोहम्मद निजाम खान, शुभम मिश्रा,आर बी यादव,श्रवण तिवारी,शिव शंकर तिवारी,मोनू मौर्य,श्याम जी,दिनेश कुमार, संतोष कुमार,अंशुमान सिंह,सुधाकर नाथ पांडेय, लेफ्टिनेंट जे.पी.यादव सहित बच्चे व सेवा निवृत अध्यापक राम सेवक राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*