*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या23अक्टूबर*हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष द्वारा रौजागांव में राम लीला कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया*
*राम लीला का यह कार्यक्रम नव दिवसीय होगा*
भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली क्षेत्र के ग्राम सभा रौजागांव में पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष विवेक कुमार वैश्य के द्वारा नव दिवसीय श्री आदर्श रामलीला कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया गया व समिति के कार्यकर्ता के द्वारा हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष विवेक कुमार वैश्य व उनके साथ उपस्थित हुए वाहिनी कार्यकर्ता गणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
श्री विवेक कुमार वैश्य ने अपने संबोधन में कहा कि श्री राम लीला का मंचन रौजागांव में चल रहा है जिसमें बहुत दूर-दूर से ग्राम सभा के लोग उपस्थित होते हैं हम सभी से आग्रह करते हैं कि भगवान श्री राम के बताए हुए मार्ग पर व उनके आदर्शों पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाएं।इस मौके पर वाहनी के अभिषेक गुप्ता,अमन कौशल,शिवा राठौर,अमरजीत कौशल,अंकित,डॉक्टर बंगाली,अनिल लोधी,श्याम बिहारी,रामरूप कोटेदार,महेश लोधी,राधेश्याम,सर्वेश कुमार और बहुत बड़ी तादाद में ग्राम सभा के लोग व माताएं बहने उपस्थित थे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 अगस्त 25*राखी महोत्सव में हजारों बहनों ने संजीव मिश्रा की कलाई में राखी बांधकर को अपना भाई बनाया
गाजीपुर8अगस्त2025*ब्रेनओब्रेन वंडरकिड प्रतियोगिता सम्पन्न
नई दिल्ली8अगस्त25*PM मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक.