अयोध्या22नवम्बर24*डॉक्टर अंबेडकर साकेत बुद्ध विहार चैरिटेबल ट्रस्ट जिला में चलाएगा जागरूकता अभियान
फोटो, अयोध्या। डॉक्टर अंबेडकर साकेत बुद्ध विहार चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहां है कि शिक्षा स्वास्थ्य फ्री होना चाहिए जब हमारे देश के नागरिक पड़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा और चिकित्सा इतनी महंगी हो गई है कि गरीब मध्य वर्ग दवा नहीं कर पता है उन्होंने कहा कि आज की सरकार हिटलर शाही सरकार है सामंती सरकार है इसको पिछड़े दलित गरीब से कोई वास्ता नहीं है उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है जिस तरह चुनाव हो रहा है सरकारी मशीनरिया उसमें गड़बड़ी कर रही हैं इससे लगता है कि आने वाले दिनों में कोई गरीब किसान का लड़का ना तो चुनाव लड़ पाएगा और ना ही जीत पाएगा उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए समाज को आगे आना होगा समाज को जागरूक करना होगा समाज को शिक्षित और प्रशिक्षित करना होगा उन्होंने बताया कि हमारी संस्था अयोध्या जनपद के पांचो विधानसभाओं में सिविल लगाकर सभी को जागरूक करेगी जब अयोध्या जनपद के लोग अपने हक और अधिकार को जानेंगे और पाएंगे तो हमारा जनपद ही नहीं देश विकास और उन्नति करेगा उन्होंने कहा कि देश में किसानों की दुर्गति है धान का उचित मूल नहीं मिल पा रहा है गन्ने का भी उचित मूल नहीं मिल पा रहा है उन्होंने कहा कि हमारा देश और प्रदेश किसान बाहुल्य है गन्ने का रेट और धान का रेट डबल करना चाहिए ताकि किसान भी अच्छी जिंदगी गुजर बसर कर सकें।
More Stories
मथुरा 19 जुलाई 25*थाना जैत पुलिस व रिवार्डेड टीम की हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्तगणों से हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल सहित 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार ,नगद रुपए एवं कार बरामद।*
मथुरा 19 जुलाई 25*मथुरा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर की गयी चेकिंग व यातायात नियमों का पालन न करने वाले ई- रिक्शा व टेम्पो का एमवी एक्ट में किया गया चालान ।
*नई दिल्ली19जुलाई25*पाकिस्तान को ‘जिगरी दोस्त’ ने भी दिया करारा झटका, अमेरिका के TRF बैन पर चीन ने तोड़ी चुप्पी*