अब्दुल जब्बार
अयोध्या22अक्टूबर25*महिला पुलिस टीम ने मिशन शक्ति अभियान चलाकर महिलाओं को किया जागरूक
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली की शुजागंज चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत फगौली कुर्मीयान में महिला उपनिरीक्षक दीपशिखा सिंह,महिला उपनिरीक्षक स्तुति गुप्ता व चौकी प्रभारी शुजागंज ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र की बालिकाओं तथा महिलाओं और उनके परिजनों को मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत मिशन शक्ति केंद्र की जानकारी दी गई ।जानकारी के दौरान बच्चियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला व हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार से जागरूक किया गया।
उपनिरीक्षक दीप शिखा सिंह ने महिला संबंधित सहायता हेतु वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, आपातकालीन सेवा डायल 112, ऑपरेशन कवच महिला हेल्पलाइन नंबर 181 और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर अपराध 1930 के बारे में महिलाओं को विस्तार पूर्वक ज़मझा कर जागरूक किया इसके साथ ही उन्होंने महिला संबंधित अपराध और उनसे कैसे बचे इस विषय में विस्तार से जागरूक किया उसके साथ ही बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में भी जागरूक किया गया l

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*