अयोध्या20सितम्बर*साकेतवासी महन्त रामनाथदास को संतो ने किए नमन, भण्डारा आयोजित
फ़ोटो
अयोध्या। विजय राघव निवास मंदिर ऋणमोचन घाट के पूर्वाचार्य महन्त रामनाथदास की 5वीं पुण्यतिथि रविवार को बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।
इस मंदिर के वर्तमान महन्त रामउजागिर दास के द्वारा सुबह मन्दिर में विशेष पूजन अर्चन हुवा। साकेत वासी महंत रामनाथ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नम्नांजलि दिए। जबकि कथा वाचक विजय कृष्ण शास्त्री ने उनको सच्चा संत बताएं। इस मौके पर विराट भंडारे का भव्य आयोजन हुवा। कार्यक्रम में आये सन्तो ने प्रसाद ग्रहण किए। महन्त राम उजागिर दास ने सभी को दक्षिणा देकर स्वागत सम्मान किये।
कार्यक्रम में महन्त करुणानिधानशरण, महन्त रामभद्रशरण, महन्त मुरलीदास, महन्त प्रमोदशरण, महंत राधेश्याम रामायणी आदि शामिल रहे।
More Stories
*कानपुर07अगस्त25*पनकी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
मथुरा6अगस्त25*भारतीय किसान यूनियन (भानू) कृषको की समस्याओं के समाधान हेतु ग्यारह सूत्रीय मांगों के संबंध में डी एम को ज्ञापन*
*राजस्थान 7अगस्त25*में दर्ज मौसम अपडेट: 07 अगस्त2025*