अब्दुल जब्बार
अयोध्या20मार्च24*उपजिलाधिकारी ने क्रिटिकल वल्नरेबल बूथ की जांच की
भेलसर(अयोध्या)लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत बुधवार को उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने क्षेत्राधिकार आशीष निगम व तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा एवं थानाध्यक्ष मवई के साथ ग्राम नेवरा में क्रिटिकल वल्नरेबल बूथ की जांच की एवं कारक व्यक्तियों के घर जाकर निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया।वहीं नायब तहसीलदार रुदौली अनूप कुमार श्रीवास्तव ने क्रिटिकल वल्नरेबल बूथ कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालय भेलसर की जांच की तथा कारक व्यक्तियों के घर जाकर निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया।
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास से की मुलाक़ात*
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
बाँदा29सितम्बर25*अष्टमी पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, कन्या भोज और हवन का आयोजन*