अब्दुल जब्बार
अयोध्या20अगस्त24*हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रेम व स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व
भेलसर(अयोध्या)रूदौली क्षेत्र में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ बहन-भाई के अमर प्रेम व स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन मनाया गया।हर घर में बहनों व भाइयों में रक्षाबंधन को लेकर काफी उत्साह दिखा।आम दिनों में सुबह उठाने के लिए आलस दिखाने वाले छोटे – छोटे बच्चे राखी बंधवाने के लिए जल्दी उठ गए और सुबह से ही नहाकर नए कपड़े पहनकर तैयार हो गए। उनमें उत्सुकता इतनी थी कि कब उनकी बहन आयेगी और उनके राखी बंधेगी।छोटे-छोटे बच्चे इस दिन का बेसब्री से इंतजार किया करते हैं। इसके साथ ही नवविवाहित महिलाएं,युवतियां आकर्षक परिधानों में सज संवरकर रक्षाबंधन के पावन त्योहार पर रोली,अक्षत,चंदन का बहनों ने भाई के माथे पर पहले तिलक किया। फिर उनकी कलाई पर(रक्षा सूत्र)राखी बांधकर व मुंह मीठा करवाते हुए ईश्वर से अपने भाई की लंबी उम्र व सुख समृद्धि, खुशहाली और तरक्की की कामना की।
इस पर्व पर भाइयों ने बहनों को उपहार देकर उनकी सुरक्षा का वचन दिया। सुबह से ही राखी बंधवाने का सिलसिला शुरू हो जाता है लेकिन शुभ मुहूर्त 11:25 होने के कारण उसके बाद रखी बंधवाने का सिलसिला शुरू हो गया जो देर शाम तक जारी रहा।भाइयों के घर जाने के लिए नवविवाहित महिलाओं में सुबह से ही उत्साह देखने को मिला। नगर व ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में राखी की दुकान एवं मिठाई की दुकानों पर सुबह से ग्राहकों का तांता लगा रहा।रक्षाबधन त्योहार की अगर बात करें तो भाइयों व बहनों के चेहरे पर राखी का खुमार देखने लायक था क्यों कि राखी का पर्व प्रेम स्नेह का प्रतीक माना जाता है।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*