October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या20अगस्त24*ग्राम पंचायतों को मिले अधिक धन व अधिकार राजीव गांधी की देन: दयानन्द शुक्ला

अयोध्या20अगस्त24*ग्राम पंचायतों को मिले अधिक धन व अधिकार राजीव गांधी की देन: दयानन्द शुक्ला

अब्दुल जब्बार

अयोध्या20अगस्त24*ग्राम पंचायतों को मिले अधिक धन व अधिकार राजीव गांधी की देन: दयानन्द शुक्ला

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

भेलसर(अयोध्या)पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर ब्लाक मवई के रानीमऊ स्थित निर्मल कुटिया पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा एआईसीसी सदस्य दयानन्द शुक्ला ने स्व0 राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिये आतंकी हमले में राजीव जी की हत्या हो गयी।राजीव गांधी जी ने संविधान की दसवीं अनुसूची में संशोधन कर दलबदल विधेयक को प्रभावी बनाकर ऐतिहासिक कदम उठाया।श्री शुक्ला ने कहा कि देश मे 18 साल के करोड़ों युवाओं को मताधिकार भी राजीव गांधी के बड़े चिंतन से हो सका। कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला ने कहा कि ग्राम पंचायतों को अधिक धन तथा अधिकार भी स्व0 राजीव गांधी के पंचायत राज एक्ट को संविधान संशोधन के जरिये लागू करने से ही बड़ी उपलब्धि के रूप में देश के प्रजातंत्र की मजबूती के रूप में मिल सका है।उन्होंने कहा कि राजीव जी के बताये रास्ते पर चलने से ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गोष्ठी में जिला युवक कांग्रेस के महासचिव अनमोल शुक्ला, राम आशीष तिवारी, रामानन्द शुक्ला,दयाशंकर पाठक,मुबीन अहमद, राम कृष्ण शुक्ला, शिवकुमार मौर्या,माया तिवारी,मातोश्री मिश्रा, रिसभ मिश्रा, सोनित तिवारी उर्फ मोनू,प्रधान प्रतिनिधि दारा सिंह,मुदस्सिर हुसैन आदि लोग उपस्थित थे।

Taza Khabar