अब्दुल जब्बार
अयोध्या1सितम्बर25*रुदौली में 12 रवीउल अव्वल का पर्व नजदीक, अधूरा निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग
भेलसर(अयोध्या)रुदौली नगर पालिका परिषद के वीर अब्दुल हमीद वार्ड में हो रहा नाला निर्माण कार्य अचानक रोक दिया गया है जिससे वार्ड वासियों में काफी नाराजगी है। नाला निर्माण कार्य आधा अधूरा पड़ा हुआ है।
12 रबीउलअव्वल का पर्व बिल्कुल नजदीक है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है।मो,इस्राइल, मो,सईद, मो,शादाब आदि लोगो ने बताया कि
गुरुवार 4 सितंबर को रूदौली नगर में रोशनी सजावट का प्रोग्राम है जिसे देखने के लिए हज़ारो की संख्या में लोगो का जमावड़ा रहेगा और 5 सितंबर को जुलूसे मोहम्मदी निकाला जाएगा। त्योहार के दौरान दो दिन तक रुदौली नगर में भारी भीड़भाड़ रहती है।इस कारण आधा अधूरा नाला निर्माण से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।12 रबीउल अव्वल पर्व की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन और नगर पालिका अधिकारियों के साथ कई बैठकें हुई हैं। लेकिन इस अधूरे नाला निर्माण कार्य पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नगर पालिका के ईओ प्रेम नाथ ने बताया कि संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):